बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और उनकी पहली वाइफ की अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान सेलिब्रेटी किड्स लिस्ट में अपनी खास जगह रखती हैं. मां के लुक्स और पापा सैफ का नवाबी अंदाज उन्हें सोशल मीडिया पर हिट करा रहा है.
आइए देखें, उनकी इंस्टाग्राम की कुछ बेहतरीन तस्वीरें...
1. सारा कुछ दिनों पहले तक काफी हेल्दी लुक वाली लड़की हुआ करती थीं लेकिन हाल में उन्होंने काफी वेट लूज किया है.
2. हाल में तैमूर के जन्म के बाद सैफ और करीना ने क्रिसमस पार्टी रखी थी जिसमें सारा अपने भाई के साथ इस अंदाज में नजर आईं.
3. पापा सैफ और स्टेप मॉम करीना के साथ सारा और उनके भाई इब्राहम की ये फोटो फुल बॉलीवुड फैमिली पैक है.
4. सारा अली खान बॉलीवुड की बबली एक्टर अमृता की बेटी हैं और उन्हीं की तरह खूबसूरत भी हैं.
5. कुछ दिनों पहले दिवाली पार्टी में सारा और इब्राहिम ट्रेडिशनल लुक में दिखे.
6. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सारा ने अपनी मां की यंग ऐज की फोटो और अपनी फोटो का एक कोलाज शेयर किया है. इस फोटो में वह अपनी मां की टू कॉपी लग रही हैं.
7. सारा की ये फोटो बहुत ही प्यारी है क्योंकि पापा सैफ के साथ छोटी सी सारा बहुत क्यूट लग रही हैं.
Photo Credit: Instagram/saraalikhanx