टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक इनदिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. बता दें कि पलक उन स्टार किड्स में से एक हैं जो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इन दिनों वह बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए जबरदस्त मेहनत भी कर रही हैं. हाल ही में पलक ने अपना लेटेस्ट फोटोशूट करवाया जो सोशल मीडिसा पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि पलक तारे जमीन पर फेम एक्टर दर्शील सफारी के साथ 'क्विकी' नाम की फिल्म में नजर आएंगी. श्वेता तिवारी ने बेटी के डेब्यू की बात को पीटीआई से बात करते हुए कही.
पलक अपनी मां की ही तरह सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके फैंस की अच्छी खासी संख्या है.
8 अक्टूबर,2000 को जन्मी पलक, श्वेता और उनके पहले पति राजा चौधरी की बेटी
हैं. राजा के साथ अपने 9 साल पुराने
रिश्ते को खत्म कर उन्होंने अभिनव शुक्ला के साथ दूसरी शादी रचाई.
करीब 6 साल के साल 2013 में अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी. इतना ही नहीं पलक ने ही अपनी मां को दूसरी शादी के लिए मनवाया
था. पिछले साल नवंबर महीने में श्वेता-अभिनव के बेटे रेयांश का जन्म हुआ है.
पिछले दिनों खबरें आई थीं कि पलक ने सनी देओल के बेटे करण देओल की
फिल्म 'पल पल दिल के पास' के ऑडिशन के लिए बुलाया गया था लेकिन वो गई नहीं.