बॉलीवुड में जब भी सबसे अमीर एक्टर्स की बात की जाती है तो इसमें आमिर, सलमान और शाहरुख का नाम ही साामने आता है. लेकिन ऐसा बिलुकल नहीं है. इन तीनों से ज्यादा पैसा एक्टर सुनील शेट्टी के पास है और सुनील से भी ज्यादा अमीर उनकी वाइफ माना शेट्टी हैं. माना एक बिजनेसवुमन हैं.
माना शेट्टी एक साथ कई बिजनेस को हेड कर रही हैं जिनके बारे में जानकर आपकी आंखे खुली रह जाएंगी. बिजनेस के अलावा माना एक सोशल वर्कर हैं और रियल एस्टेट में भी उनकी अच्छी पकड़ है.
माना शेट्टी ने अपने पति सुनील शेट्टी के साथ मिलकर S2 नाम से एक रियल एस्टेट प्रोजक्ट शुरू किया. इस कंपनी ने हाल ही में मुंबई में 21 लक्जरी विला बनाए हैं. इसके अलावा माना शेट्टी 'सेव द चिल्ड्रेन इंडिया' नाम के एक एनजीओ से भी जुड़ी हुई हैं.
नेट पर मौजूद आंकड़ों की मानें तो साल में सुनील शेट्टी करीब 100 करोड़ की कमाई करते हैं. वहीं माना शेट्टी पति की कमाई से दोगुना पैसा अर्न करती हैं.
माना शेट्टी अपने पति का होटल बिजनेस संभालती हैं और इसी के साथ इनका एक R House के नाम से बुटीक भी है.
खंडाला और मुंबई में मौजूद इनका घर इनकी रिचनेस का फुल प्रूफ है.
माना शेट्टी फैशन डिजाइनर होने के साथ ही प्रोफेशनल इंटीरियर डिजाइनर भी हैं जिनके दिल्ली और मुंबई में कई स्टोर्स हैं.
मल्टी टैलेंटेड माना काम के साथ ही अपने परिवार का भी पूरा ध्यान रखती हैं.