पद्मावती फिल्म के विवाद को लेकर ना सिर्फ मेकर्स बल्कि दीपिका पादुकोण के फैन्स भी काफी आहत हैं. इस पूरे विवाद के बीच एक ब्रेक का काम कर रहा है दीपिका का लेटेस्ट फोटोशूट. 'फिल्मफेयर' मैग्जीन के लिए इस फोटोशूट में दीपिका को लगातार ट्रेडिशनल अवतार से भी ब्रेक मिल गया है. दीपिका का ये शूट काफी बोल्ड और ब्यूटीफुल है. ट्विटर पर इसकी कुछ फोटोज 'दीपिका मलेशिया फैन पेज' पर शेयर
हैं. (फोटो : फिल्मफेयर)
मैगजीन के इस लेटेस्ट शूट में दीपिका का वाइल्ड लुक वाकई शानदार है. इस फोटोशूट से उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह क्यों बॉलीवुड की बेस्ड बोल्ड क्वीन हैं. (फोटो : फिल्मफेयर)
दीपिका के लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरों में ब्यूटी और बोल्डनेस को डबल करने का काम किया है श्रीलंका की खूबसूरत जगह केप वेलिगमा ने. इस लोकेशन पर किए गए शूट को अंजाम दिया है जाने माने फोटोग्राफर इरिकॉस एंड्रयू ने. तस्वीरों में नजर आ रहे दीपिका के बेमिसाल वाइल्ड लुक्स का क्रेडिट जाता है स्टाइलिस्ट शलीना नाथानी को. इस फोटोशूट की और भी शानदार तस्वीरें Filmfare मैगजीन या वेबसाइट पर देखी जा सकती हैं.
इस शूट से पहले दीपिका का मैक्सिम शूट भी खूब वायरल हो चुका है. दीपिका के इस फोटोशूट को लेकर ना सिर्फ राजपूत समाज ने सवाल खड़े किए थे. ये शूट उस वक्त सामने आया था जब दीपिक,
संजय लीला भंसाली की फिल्म की शूटिंग कर रहीं थीं.
दीपिका की इन फोटोज पर कई राजपूतों ने गुस्सा दिखाकर कहा कि ये एक्ट्रेस कैसे महारानी पद्मावती का किरदार निभा सकती हैं. बाद में ये भी चर्चा हुई थी कि दीपिका के इस शूट से पद्मावती मेकर
संजय लीला भंसाली ने भी नाराजगी जताई थी. दीपिका ने इन्स्टा पर फोटो शेयर की थी.