scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

गर्लफ्रेंड दिशा के साथ उनके फ्लैट से बाहर आते दिखे टाइगर, PHOTOS वायरल

गर्लफ्रेंड दिशा के साथ उनके फ्लैट से बाहर आते दिखे टाइगर, PHOTOS वायरल
  • 1/8
बॉलीवुड के लव बड्र्स एक्टर टाइगर श्राफ और दिशा पटानी भले ही अपने रिश्ते को स्वीकार न करें, लेकिन कैमरे की नजर से खुद को बचाने में नाकाम रहते हैं. हाल ही में टाइगर श्राफ को उनकी गर्लफ्रेंड दिशा पटानी के नए फ्लैट से बाहर आते देखा गया. दोनों हड़बड़ी में फटाफट कार में बैठते नजर आए.
गर्लफ्रेंड दिशा के साथ उनके फ्लैट से बाहर आते दिखे टाइगर, PHOTOS वायरल
  • 2/8
दिशा जल्‍द ही टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्‍म 'बागी 2' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्‍म के पहले पार्ट में टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर की जोड़ी नजर आ चुकी है.
गर्लफ्रेंड दिशा के साथ उनके फ्लैट से बाहर आते दिखे टाइगर, PHOTOS वायरल
  • 3/8
पहली फिल्‍म का निर्देशन जहां शब्‍बीर खान ने किया था, वहीं अब यह दूसरी फिल्‍म निर्देशक अहमद खान डायरेक्‍ट करेंगे.
Advertisement
गर्लफ्रेंड दिशा के साथ उनके फ्लैट से बाहर आते दिखे टाइगर, PHOTOS वायरल
  • 4/8
हाल ही में लैक्मे फैशन वीक 2017 के दौरान एक ऐसी घटना हुई, जिससे टाइगर की फैन फॉलोइंग रातोंरात बढ़ गई.
गर्लफ्रेंड दिशा के साथ उनके फ्लैट से बाहर आते दिखे टाइगर, PHOTOS वायरल
  • 5/8
दरअसल टाइगर और दिशा दोनों को मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक करना था. मनीष ने पूरे स्टेज को मिरर से डेकोरेट करवाया था. किसी ने इस बारे में सोचा नहीं होगा कि ये मिरर डेकोरेशन दिशा के लिए Oops Moment ला सकती थी.
गर्लफ्रेंड दिशा के साथ उनके फ्लैट से बाहर आते दिखे टाइगर, PHOTOS वायरल
  • 6/8
जैसा कि तय किया गया था पहले डेनिम और ब्लैक ब्लेजर पहने हुए टाइगर रैंप पर आए. अपने स्टनिंग लुक से उन्होंने फैंस को मुग्ध कर दिया. अब बारी थी दिशा की. मगर दिशा के आने से पहले टाइगर ने उन्हें रोक दिया और कान में फुसफुसाकर कुछ कहा.
गर्लफ्रेंड दिशा के साथ उनके फ्लैट से बाहर आते दिखे टाइगर, PHOTOS वायरल
  • 7/8
इसके बाद जो नजर आया वो ये था कि दिशा ने रैंप वॉक करने की बजाय नीचे उतरकर कारपेट वॉक की.
गर्लफ्रेंड दिशा के साथ उनके फ्लैट से बाहर आते दिखे टाइगर, PHOTOS वायरल
  • 8/8
टाइगर को अंदाजा हो गया था कि मिरर वाले स्टेज पर वॉक करने से दिशा के लिए सिच्युएशन काफी एंब्रेसिंग हो सकती थी.

PHOTOS: YOGEN SHAH
Advertisement
Advertisement