60 और 70 के दशक में बॉलीवुड के पर्दे की मशहूर एक्ट्रेसेज में से एक रहीं साधना का आज जन्मदिन हैं. किसी जमाने में बड़े पर्दे की शान रहीं साधना अपने फैशन स्टाइल के लिए भी जानी जाती थीं. साधना आज हमारे भी नहीं हैं लेकिन उनका स्टाइल और उनकी फिल्मों के लिए आज भी उनका नाम हमेशा लिया जाता रहेगा.
साधना को उनकी पहला ब्रेक 1955 में आई राज कपूर की फिल्म 'श्री 420' से मिला. फिल्म हिट हुई और साधना के पास काम आने लगा.
साधना कट नाम से मशहूर उनके हेयर कट के पीछे भी काफी मजेदार किस्स है. जब साधना 16 साल की थी निर्माता- निर्देशक शशधर मुखर्जी ने उन्हें फिल्म ‘लव इन शिमला’ के लिए साइन किया. साधना का माथा चौड़ा काफी चौड़ा था और इसे ठीक करने के लिए शशधर उन्हें पार्लर ले गए और पार्लर वाले को हॉलीवुड एक्ट्रेस ऑड्रे हेपब्रन की तस्वीर दिखा कर साधना का हेयर कट वैसे करने को कहा.
फिल्म हिट रही और साधना कट के नाम से उनका हेयर कट लड़कियों के बीच में मशहूर हो गया.
साधना ने ‘मेरा साया’, ‘राजकुमार’, ‘मेरे महबूब’, ‘वो कौन थी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. इसके बाद उन्हें बीमारियों ने जकड़ लिया और इस वजह से उन्हें फिल्मों से ब्रेक लेना पड़ा. लेकिन जब ब्रेक के बाद उन्होंने फिल्मों में वापसी की तो उन्हें मनमर्जी का काम नहीं मिला. साधना ने फिल्में छोड़ने का फैसला किया.
थायरॉइड की बीमारी की वजह से साधना के शरीर पर काफी इफेक्ट पड़ा. उनकी आंखों में भी परेशानी बढ़ गई और फिर उन्होंने पब्लिक इवेंट्स, फंक्शन में जाना बंद कर दिया. लेकिन गुमनामी की जिंदगी और अकेलापन उन्हें और बीमार करता रहा. उनका कोई अपना करीबी नहीं था इसलिए उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से मदद भी मांगी, लेकिन कोई आगे नहीं आया.
लंबे समय तक बीमार चल रही साधना 74 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गई.