इंडस्ट्री के मोस्ट हैंडसम एक्टर्स में से एक विनोद खन्ना का 70 साल की उम्र में निधन हो गया. वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. 70 के दशक से अपना कैरियर शुरू करने वाले विनोद खन्ना उन अभिनेताओं में गिने जाते हैं जिन्होंने सदी के सबसे बड़े महानायक अमिताभ बच्चन को टक्कर दी.
आइए जानें, ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जिनमें दोनों ने साथ काम किया...
साल 1971 में आई फिल्म रेशमा और शेरा में सदी के दो महान कलाकारों ने साथ काम किया था. अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना इस फिल्म में बड़ा पर्दा शेयर करते नजर आए थे. इस फिल्म में इन दोनों के अलावा उस दौर के फेमस एक्टर सुनील दत्त भी थे.
साल 1976 में आई फिल्म हेरा-फेरा में दो दोस्तों की कहानी दिखाई गई थी जिसमें इन दोनों कलाकारों ने ठग का किरदार निभाया था. हर एक सीन और डायलॉग में विनोद अमिताभ पर भारी पड़े थे.
लुक्स से लेकर एक्टिंग तक हर मामले में अमिताभ को टक्कर देते विनोद की एक और फिल्म साल 1977 में अमिताभ के साथ रिलीज हुई. इस फिल्म में नेगेटिव रोल में भी विनोद हर मामले में अमिताभ से बाजी मार ले गए थे. लेकिन ये फिल्म उस समय की हिट फिल्मों में से एक है जिसका फायदा अमिताभ को भी हुआ.
साल 1977 आई फिल्म खून पसीना में एक बार फिर इन दो कलाकारों को साथ देखा गया. इस फिल्म की खास बात ये थी कि अमिताभ के एक और मुरीद डाइरेक्टर मनमोहन देसाई की नजर विनोद खन्ना पर गई. इसके बाद तो अमिताभ की हर फिल्म में जैसे विनोद खन्ना का रोल पक्का गया.
मनमोहन देसाई की साल 1977 में आई फिल्म अमर अकबर एंथनी में एकबार फिर विनोद खन्ना और अमिताभ बच्चन की जोड़ी का जलवा दिखा. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रचा था.
इसके बाद साल 1978 में प्रकाश मेहरा ने एक बार फिर मुकद्दर का सिकंदर में विनोद खन्ना को आजमाया. इस फिल्म में दूसरी भूमिका करते हुए भी विनोद खन्ना ने अमिताभ को कड़ी टक्कर दी. विनोद खन्ना अपने चाहने वालों की नजर में इकलौते हीरो थे, जो अमिताभ के सुपरस्टारडम को भी पीछे छोड़ सकते थे.