विराट कोहली और अनुष्का शर्मा आखिरकार ‘विरुष्का’ हो गए. दोनों ने सोमवार को इटली में एक निजी समारोह में शादी कर ली है. शादी को
बेहद निजी रखना चाहते थे, इसके चलते समारोह में परिवार के सदस्यों के अलावा
कुछ ही मित्र थे. रिंग सेरेमनी से हल्दी रस्म तक क्या-क्या हुआ, हम एक-एक कर सभी जानकारियां साझा कर रहे हैं. आइए जानते हैं सीक्रेट शादी में दोनों ने किस तरह रस्में पूरी की...
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सगाई के वीडियो को देखकर आपका मन भी शादी करने के लिए मचलने लगेगा या फिर अगर आपकी शादी हो गई है तो आपको वो पल जरूर याद आ जाएगा.
विराट ने अनुष्का को रिंग पहनाई और फिर उन्होंने अपनी होने वाली वाइफ को गाल पर प्यारा सा किस किया. विराट-अनुष्का ने एक-दूसरे को गले भी लगाया. रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है कि विराट ने अनुष्का को जो रिंग पहनाई उसे तीन महीने में ऑस्ट्रिया की डिजाइनर ने तैयार किया था. बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये है.
शादी की सभी रस्मों में घर और परिवार के लोग ही मौजूद दिखे. सगाई के बाद अनुष्का को फैमिली मेम्बर्स ने तो अनुष्का ने भी उन्हें मिठाई खिलाई.
सगाई के दौरान अनुष्का ने साड़ी पहना था. विराट और अनुष्का ने सभी रिश्तेदारों और मेहमानों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाए.
रस्में भारतीय परंपरा के अनुसार ही पूरी हुईं. अनुष्का का हल्दी की रस्म का फोटो या वीडियो तो सामने नहीं आया, लेकिन अपनी हल्दी की रस्म में विराट कोहली मस्ती करते देखे जा सकते हैं.
हल्दी रस्म के दौरान विराट ने दोस्तों और कजिन्स के साथ जमकर भांगड़ा भी किया. फोटोज भी क्लिक करवाई.
विराट की हल्दी की फोटोज में उनकी मां भी नजर आ रही हैं जो बेटे के भांगड़े के साथ सुर मिल रही हैं.
हल्दी के बाद आती है मेहंदी की रस्म. मेहंदी सेरेमनी में अनुष्का ने अपने फेवरेट शेड हॉट पिंक को चुना. ग्राफिक क्राप टॉप के साथ फूशिया पिंक और ओरेंज दो रंगों से
सिल्क फैब्रिक पर लहंगे को सजाया गया है. इसमें कलकत्ता के फेमस ब्लॉक
प्रिंट और हाथ से जरदोजी और मोरारी की कढ़ाई की गई है.
विराट ने इस मौके पर खादी की सफेद कुर्ता के साथ चूड़ीदार पहना है. इस पर
अनुष्का की ड्रेस को मैच करता पिंक नेहरू जैकेट उनके लुक को परफेक्ट बनाता
है. मेहंदी फंक्शन में भी ये दोनों अपनी फैमिली के साथ मस्ती करते दिखे. फोटो में अनुष्का की हथेलियों और कलाई पर मेहंदी देख सकते हैं.
अब बारी आती है शादी की जहां पर अनुष्का का लुक मॉर्डन इंडियन दुल्हन से इंस्पायर रहा. ज्वैलरी में अनुष्का ने 22 कैरेट गोल्ड के झुमके पहने हैं, जिन पर अनकट
डायमंड के साथ जैपनीज मोती का काम है. उन्होंने माथापट्टी भी पहना है.
अनुष्का ने शादी के लिए लहंगा पहना था. सब्यसाची के मुताबिक इसे 67
कारीगरों ने मिलकर 32 दिन में तैयार किया था. पेल पिंक कलर के लहंगे पर हाथ
की कढ़ाई का खास काम किया गया है. विराट और अनुष्का ने जयमाल की रस्म मेंदोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. शरारत भी हुई जैसा आम शादियों में होता है. दोस्तों ने विराट को कंधे पर उठा लिया. अनुष्का बहुत मुश्किल से विराट के गले में हार डाल पाई.
वरमाला के स्टेज पर विराट को अनुष्का के हाथों में हाथ में डाले देखा गया.
वरमाला के बाद विराट-अनुष्का ने पूरे विधि-विधान के साथ अग्नि को साक्षी मानकर सात फेेरे लिए.
सभी रस्मों के बाद विदाई की रस्म में अनुष्का चावल फेंकती नजर आईं. शादी के सभी संस्कार अनुष्का शर्मा के पारिवारिक गुरु अनंत महाराज के निर्देशन में पूरे हुए.