सुपरस्टार शाहरुख ने सोमवार (2 नवंबर) को उम्र का अर्धशतक पूरा कर लिया. आधी रात को उन्होंने अपना जन्मदिन मुंबई के बांद्रा स्थित अपने बंगले
'मन्नत' में मनाया.
शाहरुख के घर के बाहर फैंस का जमघट आधी रात को ही लग गया था. इस मौके पर रात को शाहरुख खान के फैन्स उन्हें जन्मदिन की बधाई देने
उनके घर के बाहर इकट्ठा हो गए और शाहरुख की एक झलक पाने और उन्हें जन्मदिन की बधाई देने का बेसब्री से इंतजार करते नजर आए.
शाहरुख भी अपने फैन्स से मिलने अपने घर मन्न्त की बालकनी में आए और उन्होंने फैन्स का शुक्रिया अदा भी किया.
फैन्स की भीड़ के बीच एक ग्रुप ऐसा भी नजर आया जिन्होंने शाहरुख के प्रिंट वाली टी शर्ट्स पहने नजर आए और हाथ में शाहरुख की तस्वीर वाले
बैनर से उन्हें जन्मदिन पर बधाई संदेश देते दिखे.
बहुत से फैन्स ने शाहरुख के पोस्टर्स के साथ उनका स्वागत किया और शाहरुख के आते ही यह फैन्स झूम उठे.
उनके घर के बार जमकर आतिशबाजी भी हुई.
अपने सुपरहीरो की एक झलक और इस खास पल को कैद करने का एक भी मौका फैन्स ने नहीं गंवाया जैसे ही शाहरुख घर से बाहर आए, उनके फैन्स ने इस
पल को अपने कैमराें में कैद कर लिया.
सबसे खास बात यह रही कि सिर्फ फैन्स ने ही नहीं बल्कि खुद शाहरुख ने भी अपने फैन्स संग सेल्फी क्लिक की.
शाहरुख ने ट्विटर पर अपने फैन्स को उनकी बधाइयों के लिए शुक्रिया अदा किया.
शाहरुख ने पत्नी गौरी खान, बेटे आर्यन और बेटी सुहाना के साथ बर्थडे केक काटा.
शाहरुख जल्द 'फैन' फिल्म में सुपरस्टार और फैन के मजेदार किरदार में नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल 15 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.
शाहरुख 'फैन' के अलावा फिल्म 'दिलवाले' में काजोल संग नजर आएंगे. यह फिल्म इस साल 18 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.