scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

PHOTOS: रेट्रो लुक में नजर आईं श्रीदेवी की बेटियां जाह्नवी और खुशी

PHOTOS: रेट्रो लुक में नजर आईं श्रीदेवी की बेटियां जाह्नवी और खुशी
  • 1/8
इन दिनों स्टार किड्स का काफी बोला-बाला है, फिर बात चाहे सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की हो या चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे की. सभी के सभी इन दिनों अपने लुक्स और डिजाइनर कपड़ो से फैशन स्टेटमेंट बनते जा रहे हैं. ऐसे में हम सबसे मशहूर श्रीदेवी की बेटियां खुशी और जाह्नवी को कैसे भूल सकते है.

 

PHOTOS: रेट्रो लुक में नजर आईं श्रीदेवी की बेटियां जाह्नवी और खुशी
  • 2/8
हाल ही में श्रीदेवी और उनकी बेटी खुशी और जाह्नवी को साथ में स्पॉट किया गया. जहां एक ओर 53 साल की श्रीदेवी अपने लुक से सबको अपनी ओर आकर्षित कर रही थीं, वहीं उनकी बेटियां भी रेट्रो थीम की ड्रेसिज में एक नया फैशन स्टेटमेंट बनती दिखाई दे रही थीं.

 

PHOTOS: रेट्रो लुक में नजर आईं श्रीदेवी की बेटियां जाह्नवी और खुशी
  • 3/8
ये तीनों आजकल अपने फैशन सेंस से सबको इम्प्रेस कर रही हैं.
Advertisement
PHOTOS: रेट्रो लुक में नजर आईं श्रीदेवी की बेटियां जाह्नवी और खुशी
  • 4/8
श्रीदेवी एक सिंपल ट्रान्जी टॅाप में भी बहुत स्मार्ट लग रही हैं.

 

PHOTOS: रेट्रो लुक में नजर आईं श्रीदेवी की बेटियां जाह्नवी और खुशी
  • 5/8
जाह्नवी कपूर तो इन दिनों वैसे भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वैसे अगर ध्यान दिया जाए तो जाह्नवी की ड्रेस कुछ कुछ फिल्म 'हर दिल जो प्यार करेगा' का गाना 'आते जाते जो मिलता है...' में प्रीती जिंटा की ड्रेस से मेल खाती नजर आ रही है. लगता है हमारी जाह्नवी बेबी प्रीती की बड़ी फैन हैं.

 

PHOTOS: रेट्रो लुक में नजर आईं श्रीदेवी की बेटियां जाह्नवी और खुशी
  • 6/8
वैसे जाह्नवी के साथ-साथ स्टाइलिंग में उनकी बहन खुशी का भी कोई जवाब नहीं. उनके इस वाइट नॅाट वाले टॅाप और प्लाजो पेंट में वो काफी बोल्ड और सेक्सी नजर आ रही हैं.

 

PHOTOS: रेट्रो लुक में नजर आईं श्रीदेवी की बेटियां जाह्नवी और खुशी
  • 7/8
फिल्मों की बात करें तो जाह्नवी, करण जौहर की फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करेंगी. आजकल जाह्नवी का नाम शिखर पहरिया से भी जोड़ा जाता है. कई मौकों पर दोनों को साथ भी देखा गया है. हाल ही में दोनों को मुंबई के एक रेस्त्रां से बाहर निकलते हुए देखा गया. जाह्नवी स्पोर्ट्सवियर में थीं तो वहीं शिखर गाड़ी में बैठे जान्ह्वी का इंतजार करते दिखे.

 

PHOTOS: रेट्रो लुक में नजर आईं श्रीदेवी की बेटियां जाह्नवी और खुशी
  • 8/8
इससे पहले भी मॅाम श्रीदेवी, खुशी और जाह्नवी अपने ड्रेसिज के वजह से काफी लाइम लाइट में रहे हैं और एक बार फिर साथ में इन त्रीदेवियों ने अपने स्टालिश कपड़ो से लोगों का दिल जीत लिया है.


PHOTO CREDIT: YOGEN SHAH

 

Advertisement
Advertisement