फिल्मों की बात करें तो जाह्नवी, करण जौहर की फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करेंगी. आजकल जाह्नवी का नाम शिखर पहरिया से भी जोड़ा जाता है. कई मौकों पर दोनों को साथ भी देखा गया है. हाल ही में दोनों को मुंबई के एक रेस्त्रां से बाहर निकलते हुए देखा गया. जाह्नवी स्पोर्ट्सवियर में थीं तो वहीं शिखर गाड़ी में बैठे जान्ह्वी का इंतजार करते दिखे.