scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शूटिंग, सलमान और उनका 'प्रेम रतन धन पायो'

शूटिंग, सलमान और उनका 'प्रेम रतन धन पायो'
  • 1/14
बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान का 'प्रेम' अवतार जल्द ही पर्दे पर दिखने वाला है. सलमान इन दिनों सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म की शूटिंग लोकेशन से कुछ ताजा तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें सलमान और उनके को-एक्टर्स लाइट्स-कैमरा और एक्शन के बीच मौज-मस्ती करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
शूटिंग, सलमान और उनका 'प्रेम रतन धन पायो'
  • 2/14
फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान का डबल रोल है. इसमें सलामन के अपोजिट सोनम कपूर हैं.
शूटिंग, सलमान और उनका 'प्रेम रतन धन पायो'
  • 3/14
सलमान खान करीब 15 साल बाद सूरज बड़जात्या की फिल्म में काम कर रहे हैं. इससे पहले वह बड़जात्या की हिट फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' में नजर आए थे.
Advertisement
शूटिंग, सलमान और उनका 'प्रेम रतन धन पायो'
  • 4/14
पर्दे पर सलमान और बड़जात्या के  'प्रेम' की जोड़ी अब तक हिट रही है. 1989 में 'मैंने प्यार किया' में पहली बार सलमान खान ने प्रेम का किरदार निभाया था. बतौर लीड एक्टर यह सलमान की पहली फिल्म थी.
शूटिंग, सलमान और उनका 'प्रेम रतन धन पायो'
  • 5/14
'प्रेम रतन धन पायो' की राजस्थान में शूटिंग के दौरान सोनम कपूर स्वाइन फ्लू की शि‍कार हो गई थीं. तब उन्हें फौरन मुंबई लाया गया था.
शूटिंग, सलमान और उनका 'प्रेम रतन धन पायो'
  • 6/14
फिल्म में सलमान के साथ मंझे हुए कलाकार अनुपम खेर भी होंगे. सलमान और अनुपम 'हम आपके हैं कौन', 'दुल्हन हम ले जाएंगे' और 'जान-ए-मन' समेत कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.
शूटिंग, सलमान और उनका 'प्रेम रतन धन पायो'
  • 7/14
सोनम कपूर को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. वह एक लंबे समय से हिट फिल्म के लिए तरस रही हैं.
शूटिंग, सलमान और उनका 'प्रेम रतन धन पायो'
  • 8/14
पिछले दिनों फिल्म के सेट पर केक कटिंग सेरेमनी भी हुई थी. बड़जात्या कहते हैं, 'इस फिल्म के जरिए मैं सलमान के एक ऐसे पक्ष को सामने लाना चाहता हूं जो अब तक अछूता है.'
शूटिंग, सलमान और उनका 'प्रेम रतन धन पायो'
  • 9/14
फिल्म में सलमान, सोनम और अनुपम खेर के अलावा नील नि‍तिन मुकेश, स्वरा भास्कर, अरमान कोहली व संजय मिश्रा भी प्रमुख भूमिका में हैं.
Advertisement
शूटिंग, सलमान और उनका 'प्रेम रतन धन पायो'
  • 10/14
'प्रेम रतन धन पायो' 11 नवंबर 2015 को दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है.
शूटिंग, सलमान और उनका 'प्रेम रतन धन पायो'
  • 11/14
हाल ही सलमान के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2 वीडियो पोस्ट किए, जिनमें वो 'प्रेम रतन धन पायो' सेट पर बंदरों को खाना खिला रहे हैं.
शूटिंग, सलमान और उनका 'प्रेम रतन धन पायो'
  • 12/14
एक वीडियो में बंदर सलमान के हाथ से खुशी-खुशी खाना खा रहे हैं तो दूसरे में सलमान उन्हें बिस्कुट खिलाते हुए दिख रहे हैं.
शूटिंग, सलमान और उनका 'प्रेम रतन धन पायो'
  • 13/14
सूरज बड़जात्या कहते हैं, 'मुझे बेहद खुशी है कि दर्शकों को दीवाली जैसे खास मौके पर यह फिल्म देखने को मिलेगी, राजश्री फिल्म्स के लिए यह गर्व की बात है'
शूटिंग, सलमान और उनका 'प्रेम रतन धन पायो'
  • 14/14
दबंगई और एक्शन रोल के दौर में एक लंबे अरसे के बाद सलमान सरल, सहज और कई मायनों में मासूमियत वाला किरदार निभा रहे हैं. सलमान कहते हैं, 'मेरे लिए इस प्रेम का किरदार मौजूदा वक्त में काफी मुश्कि‍ल वाला रहा है. प्रेम की पुरानी छवि को फिर से जीना थोड़ा कठि‍न लगा है. '
Advertisement
Advertisement