सुपरस्टार सलमान खान सोमवार को अपनी बहन अर्पितस के रिसेप्शन के लिए हिमाचल के मंडी जिले में पहुंचे.
इस समारोह में सलमान अपने पूरे परिवार के साथ नजर आए.
सलमान खान और उनके परिवार ने हिमाचल के स्थानीय पकवानों का स्वाद चखा और वे हिमाचली कल्चर को खूब एंजॉय करते
नजर आए.
समारोह में बहू और बेटे का स्वागत करने के लिए पारंपरिक सामुदायिक दावत का आयोजन किया गया.
इस सामुदायिक दावत को स्थानीय भाषा में धाम कहते हैं. इस समारोह में 10,000 लोगों को निमंत्रित किया गया था.
इस खास समारोह में सलमान ने हिमाचली गानों पर डांस किया और वहां पर मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
रिसेप्शन समारोह स्थल पर मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए सलमान खान ने कहा, 'मैं यहां पर अपनी बहन आपको सौंपने आया
हूं, जो कि मेरा दिल है.'
सलमान ने इस समारोह में कहा, 'मैंने सुना है कि हिमाचल के लोग बहुत अच्छे हैं और मंडी के स्थानीय लोग भी. अच्छे लोगों को
अपने पास देखकर मुझे बहुत खुशी होती है.
सलमान ने इस समारोह में यह भी कहा, 'अब हिमाचल प्रदेश और मंडी के लोगों से मेरा रिश्ता बन गया है. मैं जो कुछ भी आप
सभी के लिए कर सकूंगा करूंगा.'
अर्पिता की शादी आयुष शर्मा से हुई है. अर्पिता और आयुष 18 नवंबर को शादी के बंधन में बंधे थे.
सलमान खान के साथ इस समारोह में उनके भाई सोहेल खान भी मौजूद थे.
सलमान खान चंडीगढ़ से चॉपर से हिमाचल के सुंदरनगर पहुंचे और वहां से वह ड्राइव कर मंडी के लिए रवाना हुए.
अरपिता और आयुष मंडी के जाने माने मंदिर में माथा टेकने भी पहुंचे.
आयुष राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री अनिल शर्मा के बेटे हैं.
आयुष शर्मा के पिता अनिल शर्मा ने कहा, 'सलमान खान के आने से हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं और बहू के पहली बार घर
आने पर बहुत उत्साहित हूं.'