scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बोनी कपूर की बर्थडे पार्टी के लिए श्रीदेवी संग जाह्नवी और खुशी की आउटिंग

बोनी कपूर की बर्थडे पार्टी के लिए श्रीदेवी संग जाह्नवी और खुशी की आउटिंग
  • 1/5
प्रोड्यूसर बोनी कपूर का आज(11 नवंबर) 61वां जन्मदिन है. इस खास दिन को बोनी कपूर ने पत्नी श्रीदेवी और बेटियों जाह्नवी और खुशी संग पिछली रात मुंबई में सेलिब्रेट किया.
बोनी कपूर की बर्थडे पार्टी के लिए श्रीदेवी संग जाह्नवी और खुशी की आउटिंग
  • 2/5
बोनी कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए स्टाइलिश जाह्नवी और खुशी श्रीदेवी संग बांद्रा के हक्कासन रेस्टोरेंट में पहुंचे.
बोनी कपूर की बर्थडे पार्टी के लिए श्रीदेवी संग जाह्नवी और खुशी की आउटिंग
  • 3/5
इस बर्थडे स्पेशल आउटिंग पर जाह्नवी कपूर सफेद रंग की शॉर्ट ड्रेस में बेहद ग्लैमरस नजर आईं. अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर जाह्नवी हमेशा से सुर्ख‍ियां बंटोरती हैं.
Advertisement
बोनी कपूर की बर्थडे पार्टी के लिए श्रीदेवी संग जाह्नवी और खुशी की आउटिंग
  • 4/5
जाह्नवी के अलावा श्रीदेवी की दूसरी बेटी खूशी कपूर इस मौके पर रिप्ड जीन्स के साथ सफेद रंग के क्रोप टॉप में नजर आईं.
बोनी कपूर की बर्थडे पार्टी के लिए श्रीदेवी संग जाह्नवी और खुशी की आउटिंग
  • 5/5
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर हाल ही में अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में है. चर्चा यह है कि श्रीदेवी ने जाह्नवी को ब्वॉयफ्रेंड नहीं बनाने की सख्त हिदायम दे रखी है. दरअसल जाह्नवी की कुछ दिन पहले ही राजनेता सुशील कुमार शिंदे के पोते शिखर के साथ किस करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं.
Advertisement
Advertisement