हाल ही रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का ट्रेलर लॉन्च हुआ है. ट्रेलर को काफी सराहना मिल रही है.
फिल्म के ट्रेलर में स्टार कास्ट के अंदाज की तो सराहना हो ही रही है साथ ही साथ फिल्म के प्रमोशन में भी इन स्टार्स का गेटअप खूब छाया हुआ है. हाल
ही इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के रॉयल स्टाइल ने सबको अपनी और आकर्षित किया.
दीपिका रणवीर की शानदार कैमिस्ट्री सिर्फ ट्रेलर में ही नहीं बल्कि ट्रेलर लॉन्च पर भी शानदार नजर आई. दोनों स्टार्स एक दूसरे से अपनी नजरें हटा ही
नहीं पा रहे थे.
अक्सर अपनी अटपटी हरकतों से दर्शकों को एंटरटेन करने वाले रणवीर सिंह यह मौका भी कैसे छोड़ देते. इस मौके पर रणवीर खूब मस्ती करते नजर
आए.
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की कलेक्शन में दीपिका हमेशा की तरह बेहद शानदार दिखीं.
फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' को अपने करियर की सबसे मुश्किल फिल्म बताने वाले रणवीर सिंह ट्रेलर लॉन्च पर प्रिंटेड शर्ट और लॉन्ग जैकेट में खूब फबे.
फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में बाजीराव की मां का किरदार अदा करने वाली तनवी आजमी भी इस इवेंट में पहुंची.
18 दिसंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अपने परिवार संग ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे.