scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

एक्टिंग करियर में फ्लॉप रही ये एक्ट्रेस, अब ला रही है अपना एल्बम

एक्टिंग करियर में फ्लॉप रही ये एक्ट्रेस, अब ला रही है अपना एल्बम
  • 1/6
फिल्म 'रॅाकस्टार' से बॅालीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी बॅालीवुड की कुछ चुनिंदा खूबसूरत और फेश्नेबल एक्ट्रेसिज में से एक हैं. लेकिन अब ये एक्ट्रेस म्यूजीशियन बन गई हैं. नरगिस जल्द ही अपना एक गाना लॅान्च करने वाली हैं.

 

एक्टिंग करियर में फ्लॉप रही ये एक्ट्रेस, अब ला रही है अपना एल्बम
  • 2/6
उन्होंने हाल ही में अपनी आने वाली गाने की एल्बम की पिक्चर शेयर की और कैप्शन दिया, 'देखों मां, मैं गाना गा रही हूं ! दी हुक.जिंदगी का मतलब ही नई चीजें आजमाना है. हमें एक ही बार जीने को मिलता है तो बस जियो खुलके. थैंक्यू @parichayonline मुझे अपने साथ इस गाने को गाने का मौका देने के लिए.#singingDebut #HabitaanVigaadDi #punjabi #east #west #onelove'.

 

एक्टिंग करियर में फ्लॉप रही ये एक्ट्रेस, अब ला रही है अपना एल्बम
  • 3/6
अगर बात नरगिस के लुक की करें तो लगता है जब से नरगिस ने बॅालीवुड से दूरी बनाई है वो अपना फैशन सेंस भूल गई हैं.

 

Advertisement
एक्टिंग करियर में फ्लॉप रही ये एक्ट्रेस, अब ला रही है अपना एल्बम
  • 4/6
इससे पहले भी नरगिस कई बार फैशन डिजास्टर कर चुकी हैं. 2015 के आइफा में भी नरगिस ने एक ब्लू सूट पहना था, जिसमें वो काफी कैजुअल लग रही थीं. लगता है नरगिस भूल जाती हैं कि हर इवेंट की जरूरत के मुताबिक कपड़े पहने जाते हैं.

 

एक्टिंग करियर में फ्लॉप रही ये एक्ट्रेस, अब ला रही है अपना एल्बम
  • 5/6
वैसे कपड़ो को की बात छोड़ भी दें तो नरगिस का ये मेकअप देखकर तो ऐसा लग रहा है कि उन्होंने एक ही बार में अपने सारे मेकअप प्रोडक्ट्स यूज कर लिए हैं. इतने मेकअप में तो नरगिस हॅारेबल नजर आ रही हैं.

 

एक्टिंग करियर में फ्लॉप रही ये एक्ट्रेस, अब ला रही है अपना एल्बम
  • 6/6
अगर फिल्मी करियर की बात करें तो इन दिनों नरगिस अपने सिंगिंग टेलेन्ट को खोज रही हैं और जल्द ही वो '5 wedding' नाम हॅालीवुड मूवी में दिखाई देंगी.

 

Advertisement
Advertisement