scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ये हैं शो मैन राज कपूर की खूबसूरत हिरोइन...

ये हैं शो मैन राज कपूर की खूबसूरत हिरोइन...
  • 1/20
हिंदी सिनेमा के शो मैन राज कपूर ने बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियों को लॉन्च किया. कहा जाता है कि राजकूपर ने आपनी फिल्मों में औरत की खूबसूरती को जिस तरह पेश किया उसके लिए उनकी खूब आलोचना भी हुई. यहां देखिए उन अभिनेत्रियों की तस्वीरें, जिन्होंने राज कपूर के निर्देशन में अपनी किस्मत फिल्मों में चमकाई.

आग (1948)
बतौर डायरेक्टर राज कपूर की पहली फिल्म. ज्यादा नहीं चली. इसमें तीन एक्ट्रेस थीं. नरगिस, निगार सुल्ताना और कामिनी कौशल. राज कपूर एक वकील के पुत्र बनते हैं, जिन्हें वकालत से ज्यादा थिएटर में दिलचस्पी है.
आग फिल्म में राजकपूर का यह सीन काफी फेमस हुआ था.
ये हैं शो मैन राज कपूर की खूबसूरत हिरोइन...
  • 2/20
मुगल-ए-आजम में सुल्ताना ने बेहद ही यादगार रोल किया. इसके बाद सुल्ताना राज कपूर की कई फिल्मों में दिखाई दीं. ख्वाजा अहमद अब्बास की लिखी फिल्म. पृथ्वी राज कपूर पिता बने, शशि कपूर ने राज के छुटपन का रोल निभाया. इस फिल्म से सुल्ताना को पहचान मिली.
ये हैं शो मैन राज कपूर की खूबसूरत हिरोइन...
  • 3/20
फिल्म आग में कामिनी को  राज कपूर ने पहला मौका दिया. ऐसा कहा जाता है कि एक वक्त में राज कपूर की पहली पसंद कामिनी थीं.
Advertisement
ये हैं शो मैन राज कपूर की खूबसूरत हिरोइन...
  • 4/20

बरसात 1949

राज कपूर की पहली सफल फिल्म, जिसने उन्हें स्थापित कर दिया. इसी फिल्म का राज और नरगिस वाला सीन आगे चलकर आरके स्टूडियो का लोगो बना. इस फिल्म से एक्ट्रेस निम्मी का भी डेब्यू हुआ. कहते हैं कि निम्मी राज की किसी फिल्म के सेट पर आई थीं शूटिंग देखने. और वहीं राज साहब की नजर उन पर ठहर गई.

ये हैं शो मैन राज कपूर की खूबसूरत हिरोइन...
  • 5/20
बरसात (1949)
राज कपूर की पहली सफल फिल्म, जिसने उन्हें स्थापित कर दिया. इसी फिल्म का राज और नरगिस वाला सीन आगे चलकर आरके स्टूडियो का लोगो बना. इस फिल्म से एक्ट्रेस निम्मी का भी डेब्यू हुआ. कहते हैं कि निम्मी राज की किसी फिल्म के सेट पर आई थीं शूटिंग देखने. और वहीं राज साहब की नजर उन पर ठहर गई.
ये हैं शो मैन राज कपूर की खूबसूरत हिरोइन...
  • 6/20
अवारा फिल्म में लीना ने भी यादगार किरदार निभाया.
ये हैं शो मैन राज कपूर की खूबसूरत हिरोइन...
  • 7/20
श्री 420 (1955)
इस फिल्म में फीयरलेस नादिरा का माया के रोल में काम देखते ही बनता था. सुपरहिट गाना मुड़ मुड़ के न देख मुड़ के... उन्हीं पर शूट किया गया था. फिल्म के बाकी गाने भी सुपर डुपर हिट रहे. म्यूजिक था शंकर जयकिशन का और गीत लिखे थे शैलेंद्र ने.
ये हैं शो मैन राज कपूर की खूबसूरत हिरोइन...
  • 8/20
संगम 1964
हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म. इसमें दो इंटरवल थे और दो हीरो. राज कपूर और राजेंद्र कुमार. मगर हीरोइन सिर्फ एक वैजयंती माला. उनकी एक्टिंग और गानों के अलावा बोल राधा बोल संगम होगा कि नहीं वाली रेड बिकिनी भी बहुत पॉपुलर हुई. पहली बार फिल्म के गाने वेनिस, पैरिस और स्विट्जरलैंड में शूट हुए.
ये हैं शो मैन राज कपूर की खूबसूरत हिरोइन...
  • 9/20
मेरा नाम जोकर (1970)
ऋषि कपूर का डेब्यू. राज कपूर लीड रोल में. उनकी तीन हि‍रोइन. सिमी ग्रेवाल, सेनिया और पद्मिनी. फिल्म आज क्लासिक मानी जाती है. मगर उस वक्त इसने राज कपूर को भयानक आर्थिक घाटा दिया. इस फिल्म में भी दो इंटरवल थे.
Advertisement
ये हैं शो मैन राज कपूर की खूबसूरत हिरोइन...
  • 10/20
मेरा राम जोकर फिल्म में मरीना ने सर्कस में काम करने वाली महिला का किरदार निभाया. फिल्म में वो कई बार कर्तब दिखाते हुए बिकिनी में दिखीं.
ये हैं शो मैन राज कपूर की खूबसूरत हिरोइन...
  • 11/20
राजकपूर की अभि‍नेत्रियों में पद्मिनी भी एक हैं जिन्होंने उनके साथ जिस देश में गंगा बहती है और सपनों का सौदागर जैसी फिल्में की.
ये हैं शो मैन राज कपूर की खूबसूरत हिरोइन...
  • 12/20
बॉबी (1973)
राज कपूर का यकीन और फाइनेंस दोनों को वापस पटरी पर लाने वाली फिल्म. कल्ट लव स्टोरी. इस फिल्म के जरिए डिंपल कपाड़िया ने अपने फिल्मी करियर का आगाज किया. हीरो थे राज के बेटे ऋषि. फिल्म के फौरन बाद डिंपल ने राजेश खन्ना से शादी कर ली और एक दशक के लिए फिल्मों को अलविदा कह दिया.
ये हैं शो मैन राज कपूर की खूबसूरत हिरोइन...
  • 13/20

अरुणा ईरानी की दिलकश अदाओं को दर्शकों के बीच लाने में राज कपूर की बड़ी भूमिका था. अरुणा ईरानी एक वक्त तक राज कपूर की ज्यादातर फिल्मों में दिखाई दीं.
ये हैं शो मैन राज कपूर की खूबसूरत हिरोइन...
  • 14/20
सत्यम शिवम सुंदरम 1978
फिल्म अपनी बोल्डनेस के लिए मशहूर हुई. जीनत अमान ने रूपा का किरदार किया. राज कपूर ने सौंदर्य बोध के नाम पर जीनत की देह को पारदर्शी पर्दे में रख खूब उकेरा.
ये हैं शो मैन राज कपूर की खूबसूरत हिरोइन...
  • 15/20
सत्यम शिवम सुंदरम को सहारा देने के लिए फिल्म के दर्शन का इस्तेमाल किया गया. बहरहाल, फिल्म, इसका संगीत और इसकी थीम, सब खूब चले.
Advertisement
ये हैं शो मैन राज कपूर की खूबसूरत हिरोइन...
  • 16/20
प्रेम रोग (1982)
समाज के दोहरे चरित्र और विधवा विवाह के मुद्दे पर आधारित फिल्म. लीड रोल मनोरमा का, जिसे निभाया पद्मिनी कोल्हापुरे ने. राज के मामले में ऐसा तीसरी बार हुआ जब एक फिल्म का बाल कलाकार आगे की फिल्म में लीड रोल में आया हो.
ये हैं शो मैन राज कपूर की खूबसूरत हिरोइन...
  • 17/20
राम तेरी गंगा मैली (1985)
इस फिल्म के जरिए राज कपूर के छोटे बेटे राजीव कपूर ने डेब्यू किया. फिल्म सुपर डुपर हिट रहीं. हीरोइन थीं मंदाकिनी. उनके झरने के नीचे स्नान के अर्धनग्न दृश्य ने सनसनी मचा दी थी. फिल्म काफी कुछ पाकीजा वाली लाइन पर है.
ये हैं शो मैन राज कपूर की खूबसूरत हिरोइन...
  • 18/20
राम तेरी गंगा मैली फिल्म में गांव की एक लड़की को कोठे की राह पर धकेल दिया जाता है और फिर समाज में उसकी वापसी को तकलीफदेह बना दिया जाता है. एक बार फिर मनोरंजक ढंग से राज साहब ने समाज को उसकी बदसूरती दिखाई अपने आइने में
ये हैं शो मैन राज कपूर की खूबसूरत हिरोइन...
  • 19/20
हिना 1991
इस फिल्म की कहानी राज कपूर ने सोची. शूटिंग शुरू हुई. मगर राज साहब बहुत बीमार पड़ गए और फिर उनका निधन हो गया. बची हुई फिल्म को रणधीर कपूर ने बतौर डायरेक्टर शूट किया. ये आरके स्टूडियो की आखिरी फिल्म थी. इसके दशक भर बाद आई आ अब लौट चलें जिसे ऋषि कपूर ने डायरेक्ट किया था. बहरहाल, हिना में दो हीरोइन थीं. अश्विनी भावे और जेबा बख्तियार. अश्विनी हिंदुस्तान से, तो जेबा पाकिस्तान से. फिल्म के डायलॉग लिखे पाकिस्तान की नामचीन राइटर हसीना मोइन ने. फिल्म हिट रही.
ये हैं शो मैन राज कपूर की खूबसूरत हिरोइन...
  • 20/20
अश्विनी भावे भी राज कपूर की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक थीं.
Advertisement
Advertisement