मशहूर फैशन डिजाइनर स्टेला मैक्कार्टिनी का आज जन्मदिन है. ग्लैमर की चकाचौंध के बीच पली-बढ़ी इस ब्रिटिश शख्सियत के
डिजाइन किए कपड़े हॉलीवुड अभिनेत्री के बीच खासा लोकप्रिय हैं. एक नजर उनकी जिंदगी पर...
स्टेला म्यूजिक बैंड बीटल्स के सदस्य सर पॉल मैककार्टिनी और अमेरिकी फोटोग्राफर लिंडा मैककार्टिनी की बेटी हैं. 13 सितंबर, 1971
को लंदन में उनका जन्म हुआ.
ब्रिटिश प्रकाशक Alasdhair Willis के साथ स्टेला ने शादी की है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'अगर आप जिंदगी
में कुछ भी हासिल करना चाहते हैं, तो सबसे पहले अच्छा पति हासिल कीजिए'.
स्टेला चार बच्चों की मां हैं. बच्चों की देखभाल के लिए उन्होंने नैनी रखी है. लेकिन वह उसे 'नैनी' की बजाय 'दोस्त' कह कर पुकारती
हैं.
स्टेला पेटा की समर्थक हैं. वह शाकाहारी हैं. अपने किसी भी डिजाइन में वह लेदर या फर का इस्तेमाल नहीं करती हैं. हालांकि वह ऊन
और सिल्क का इस्तेमाल करती हैं.
सेलेब्रिटी दोस्त केट मॉस और रिहाना के साथ स्टेला
स्टेला की डिजाइन की गई ड्रेस में केट मॉस, यास्मिन ले बॉन और केट विंसलेट.