बता दें की राज बब्बर को अपनी पहली पत्नी से दो बच्चे हैं. उनकी एक बेटी भी है जिन्हें हमने कई जाने माने टीवी सीरियल्स में भी देखा
है. जी हम बात कर रहे हैं जूही बब्बर की जो की टीवी जगत के जाने माने सितारे अनूप सोनी की पत्नी है. उन्होंने भी अनूप से दूसरी शादी
की थी. उनकी पहली शादी बिजोय नांबियार जो एक स्क्रीन राइटर हैं, से हुई थी. लेकिन रिश्तों में खटास आने के कारण उन्होंने
बिजोय से 2009 में तलाक ले लिया.