सितारों के सितारे रजनीकांत की फिल्म लिंगा का म्यूजिक लॉन्च हो गया है. फिल्म में रजनीकांत के साथ सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में हैं.
फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान ने कंपोज किया गया है. इससे पहले रहमान रजनीकांत की रोबोट फिल्म में भी म्यूजिक दे चुके हैं.
म्यूजिक लॉन्च के वक्त रजनीकांत, एस रवि कुमार और अनुष्का शेट्टी.
लिंगा फिल्म को एस रवि कुमार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन हैं.
म्यूजिक लॉन्च का कार्यक्रम चेन्नई के सत्यम सिनेमा में हुआ. इस मौके पर रजनीकांत, सोनाक्षी समेत फिल्म के कई सितारे मौजूद रहे.
फिल्म का म्यूजिक रजनीकांत की बाकी फिल्मों की तरह ही अद्भुत है. इरोस इंटरनेशनल के बैनर तले बनी यह फिल्म 12 दिसंबर 2014 को रिलीज होगी.
फिल्म में रजनीकांत डबल रोल में हैं. उनके अलावा जगपति बापू और अनुष्का शेट्टी का भी अहम किरदार है.
फिल्म की ज्यादातर शूटिंग रामोजी फिल्मसिटी में हुई है. रजनीकांत की पिछली फिल्म रोबोट और कोचडियान का भी संगीत रहमान ने ही दिया था.
सोनाक्षी सिन्हा रजनीकांत के साथ काम कर के काफी उत्साहित थी. इससे पहले सुपरस्टार रजनीकांत फिल्म 'रोबोट' में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम कर चुके हैं.