एरिका कई भाषाएं जानती हैं और एक सफल मॉडल हैं.
एरिका को ट्रेडिशनल पहनना काफी अच्छा लगता है और उन पर यह लुक सूट भी करता हैं. उनकी ज्यादातर तस्वीरों में वह ट्रेडिशनल लुक में दिखाई देंगी.
हाल ही में उन्होंने BMW कार खरीदी है. इस तस्वीर में उनके साथ को-एक्टर शाहिर शेख हैं. इंस्टाग्राम की इस तस्वीर पर एरिका ने यह कैप्शन भी दिया "The SuperTeam #superhero #supergirl #supercars #bmw."
एरिका ने कन्नड़, तमिल और तेलगु फ़िल्मों में काम किया
हैं. एरिका 'ऐंथु ऐंथु ऐंथु' (तमिल), 'निन्निन्दाले' (कन्नड़), 'बबलू हैपी है' (हिंदी) और 'गलिपटम' (तेलुगू) जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' के डॉ. ऋत्विक यानी जय सोनी
और एरिका की जोड़ी हालांकि ऑन स्क्रीन नहीं बन पाई. लेकिन दोनों की नजदीकियों की चर्चा खूब हो रही है.
दिलकश मुस्कान वालीं एरिका को लोग अक्सर इलियाना की बहन मान लेते हैं.
इलियाना डिक्रूज जैसी दिखने वाली यह एक्ट्रेस और कोई नहीं
बल्कि सोनी टीवी के शो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' की डॉ.
सोनाक्षी यानी एरिका फर्नांडिस हैं.