scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

थिएटर के जाने माने आर्टिस्ट हैं अमिताभ के ये को-स्टार, आपने पहचाना?

थिएटर के जाने माने आर्टिस्ट हैं अमिताभ के ये को-स्टार, आपने पहचाना?
  • 1/7
साल 2015 में आई शूजित सरकार की फिल्म पीकू ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीप‍िका पादुकोण और इरफान खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी. लेकिन फिल्म में इन एक्टर्स के अलावा एक और किरदार था 'बुधन' जो फिल्म में अमिताभ के हर पल के साथी रहे. हम बात कर रहे हैं एक्टर बालेंद्र सिंह बालू की.


थिएटर के जाने माने आर्टिस्ट हैं अमिताभ के ये को-स्टार, आपने पहचाना?
  • 2/7
थ‍िएटर में अपनी कला का जादू चलाने वाले एक्टर बालेंद्र ने, पीकू में अमिताभ के हाउस स्टाफ का रोल किया था. फिल्म में भले ही उनका साइड रोल था लेकिन वे फिल्म का अहम हिस्सा रहे. पिकू में उनकी एक्ट‍िंग इंप्रेस‍िव रही थी.  

थिएटर के जाने माने आर्टिस्ट हैं अमिताभ के ये को-स्टार, आपने पहचाना?
  • 3/7
बालेंद्र ने पीकू से पहले सत्याग्रह फिल्म में भी काम किया था. इसके अलावा वे राजी में भी नजर आ चुके हैं. इतना ही नहीं बालेंद्र सिंह बालू, रामायण की सीता यानी दीप‍िका चिखल‍िया के साथ भी फिल्म- दीनदयाल एक युगपुरुष में काम कर चुके हैं. इस फिल्म में उन्होंने एक सीआईडी एजेंट का किरदार निभाया है.

Advertisement
थिएटर के जाने माने आर्टिस्ट हैं अमिताभ के ये को-स्टार, आपने पहचाना?
  • 4/7
हालांकि ये फिल्म रिलीज नहीं हुई. फिल्म पिछले साल नवंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी कारण इसे पोस्टपोन कर दिया गया. अब लॉकडाउन की वजह से इसमें और डिले हो गया है.

थिएटर के जाने माने आर्टिस्ट हैं अमिताभ के ये को-स्टार, आपने पहचाना?
  • 5/7
बात करें बालेंद्र की तो वे एक थ‍िएटर एक्टर हैं. वे मूल रूप से भोपाल के हैं और थ‍िएटर की दुनिया का जाना-माना नाम हैं. उन्होंने मशहूर प्ले राइटर, नाटककार हबीब तनवीर के साथ काफी वक्त बिताया है.
थिएटर के जाने माने आर्टिस्ट हैं अमिताभ के ये को-स्टार, आपने पहचाना?
  • 6/7
वे कई शॉर्ट फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. इनमें पॉपकॉर्न, लव ऑल, चक्की, लास्ट बलून आदि में बेहतरीन काम किया है. इस समय लॉकडाउन में भी बालेंद्र अपने साथ‍ियों संग घर के अंदर से क्षेत्रीय मुद्दों पर आधारित नाटक पेश कर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. नाटक के दौरान कुछ लोग मास्क पहने नजर आए.


थिएटर के जाने माने आर्टिस्ट हैं अमिताभ के ये को-स्टार, आपने पहचाना?
  • 7/7
हाल ही में एक्टर इरफान खान की मौत पर उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए फेसबुक पर एक वीड‍ियो भी साझा की थी.

उन्होंने कहा था कि इरफान जितने अच्छे अभ‍िनेता थे उतने ही सरल इंसान थे. उन्होंने इरफान की तारीफ करते हुए यह भी कहा था कि इरफान खुद में ही एक संस्थान हैं. इंडस्ट्री के न्यूकमर्स उनकी फिल्में देखकर उनसे सीख सकते हैं.

(Photo: Balendra Singh Balu instagram & facebook)
Advertisement
Advertisement