प्लेब्वॉय पत्रिका के रूसी संस्करण में न्यूड पोज़ दे चुकी अभिनेत्री मारिया कोजेनिकोवा टॉम्स्क सीट से सांसद चुनी गई.
यूं तो मारिया का राजनीति का खास तजुर्बा नहीं रहा है इसके विपरीत पुतिन ने उन्हें अपनी पार्टी की टिकट दी थी.
27 साल की मारिया कोजेनिकोवा ने दो साल पहले प्लेब्वॉय पत्रिका के कवर पर न्यूड पोज किया था.
रूस के पूर्व आइस हॉकी खिलाड़ी एलेक्जेंडर कोजेनिकोव की बेटी मारिया फिल्मों में काम करने से पहले 'लव स्टोरीज़' नाम के रूसी बैंड की प्रमुख गायिका रही हैं.
मारिया पुतिन की राजनीतिक पार्टी यूनाइटेड रशिया के 'यंग गार्ड' की सदस्य हैं.
मारिया कोजेनिकोवा रुसी प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन की बड़ी समर्थक हैं.
रूसी प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन के कार्यकाल में ग्लैमर से राजनीति का रिश्ता पुराना रहा है. इसका एक और अध्याय मारिया कोजेनिकोवा है.