जब पूरा देश गहरी नींद में सो रहा था तब हैदराबाद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने हैदराबाद गैंगरेप कांड के चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया. इस कार्रवाई के सामने आते ही पूरा देश जाबाज पुलिस ऑफिसरों की बहादुरी को जमकर सलाम कर रहा है. वैसे पुलिस एनकाउंटर का चलन तो बॉलीवुड फिल्मों में भी काफी देखा गया है. बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनाई गई हैं जहां पुलिस ने जबरदस्त एनकाउंटर को अंजाम दिया है. आइए आज जान ही लेते कुछ उन चुनिंदा फिल्मों के बारे में जहां पुलिस एनकाउंटर देखने को मिला-
अब तक छप्पननाना पाटेकर की फिल्म अब तक छप्पन उन फिल्मों में शुमार है जहां पुलिस एनकाउंटर बेहतरीन तरीके से दर्शाया गया है. फिल्म में नाना पाटेकर एक पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभा रहे हैं. फिल्म में वो एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बने हैं. ये फिल्म मुबंई पुलिस एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक की जिदंगी पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन शिमित अमीन ने किया है.
सिंबा
रोहिट शेट्टी की सुपरहिट फिल्म सिंबा में भी पुलिस एनकाउंटर का एक गजब का सीन है. फिल्म में दिखाया गया है सिंबा की मुंहबोली बहन आकृति गरीब बच्चों को पढ़ाती है. आकृति उन बच्चों को गलत रास्ते पर जाने से भी रोकती है. लेकिन आकृति का ये रूप कुछ गुंडो को पसंद नहीं आता और वो उसका रेप कर देते हैं. इलाज के दौरान आकृति की मौत हो जाती है. इसके बाद रणवीर सिंह सिंबा के रूप में एक प्लान तैयार करते हैं और आकृति के दोषियों को एनकाउंटर में मार गिराते हैं.
बाटला हाउस
बाटला हाउस साल 2019 की काफी चर्चित फिल्म है जो 2008 में हुए बाटला एनकाउंटर पर आधारित है. फिल्म में जॉन अब्राहम लीड रोल में है. वो डीसीपी संजीव कुमार का रोल निभाते नजर आ रहे हैं. फिल्म में विस्तार से दिखाया गया है कि बाटला हाउस एनकाउंटर को क्यों अंजाम दिया गया. फिल्म में जॉन अब्राहम की अदाकारी की बहुत तारीफ की गई. बाटला हाउस का निर्देशन निखिल अडवाणी ने किया है.
शूटआउट एट वडाला
संजय गुप्ता निर्देशित शूटआउट एट वडाला लोकप्रिय फिल्म है. फिल्म में दिखाया गया है कि मन्या सुर्वे उर्फ जॉन अब्राहम अपनी खुद की अंडरवर्ल्ड टीम बना लेता है. वो कई गुनाहों को अंजाम भी देता है. लेकिन फिल्म के आखिर में पुलिस मान्या सुर्वे को मौत के घाट उतार देती है. शूट ऑउट एट वडाला में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि पुलिस द्वारा किया गया ये एनकाउंटर देश का पहला एनकाउंटर था जहा पुलिस ने एक गुंडे को गोली मार दी थी.
सिंघम
अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फिल्म सिंघम भी अपने पुलिस एनकाउंटर के लिए जानी जाती है. फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरीके से एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर बॉजीराव सिंघम भ्रष्ट नेता जयकांत शिकरे के जाल में फंस जाता है. लेकिन आखिर में सत्य की जीत होती है और सिंघम जयकांत शिकरे का एनकाउंटर कर देता है. सिंघम को रोहिट शेट्टी ने डायरेक्ट किया है.
गर्व
कम ही लोगों को इस बात की जानकरी है कि सलमान खान ने भी साल 2004 में गर्व फिल्म की थी. इस फिल्म में सलमान खान एक ईमानदार कॉप की भूमिका में हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि एक डॉन अर्जुन ( सलमान खान) की बहन के साथ बलात्कार कर देता है. इसके बाद अर्जुन बदला लेने के लिए खुद ही उस बलात्कारी का एनकाउंटर करता है. गर्व का निर्देशन पुनीत इस्सर ने किया है.