मोस्ट वॉन्टेड हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. गुरुवार को उज्जैन में पुलिस ने विकास को पकड़ा था. शुक्रवार को पुलिस विकास को कानपुर लेकर आ रही थी, रास्ते में पुलिस की गाड़ी पलट गई. पुलिस की माने तो विकास ने भागने की कोशिश की और पुलिस एनकाउंटर में विकास मारा गया. विकास दुबे पर 5 लाख का इनाम था. बॉलीवुड में भी कई ऐसी फिल्में बनाई गई हैं जहां पुलिस ने एनकाउंटर को अंजाम दिया है. आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में...
बाटला हाउस साल 2019 की चर्चित फिल्म थी. फिल्म 2008 में हुए बाटलाहाउस एनकाउंटर पर आधारित है. फिल्म में जॉन अब्राहम लीड रोल में है. बाटला हाउस का निर्देशन निखिल अडवाणी ने किया है.
एनकाउंटर: द किलिंग 2002 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और तारा देशपांडे लीड रोल में थे. फिल्म की कहानी पुलिस इंस्पेक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है. इंस्पेक्टर एक लड़के मां-बाप की तलाश में घूमता, जिसका पुलिस एनकाउंटर कर दिया जाता है.
शूटआउट एट वडाला फेमस फिल्म है. फिल्म में दिखाया गया है कि मन्या सुर्वे (जॉन अब्राहम) अपनी खुद की अंडरवर्ल्ड टीम बना लेता है. वो कई गुनाहों को अंजाम भी देता है. लेकिन फिल्म के आखिर में पुलिस मान्या सुर्वे को मौत के घाट उतार देती है.
रोहिट शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म सिंघम भी अपने पुलिस एनकाउंटर के लिए जानी जाती है. फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरीके से एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर बॉजीराव सिंघम भ्रष्ट नेता जयकांत शिकरे का एनकाउंटर कर देता है.
फिल्म सिंबा की बात करें तो ये फिल्म भी रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट की थी. फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. फिल्म में दिखाया गया है सिंबा की मुंहबोली बहन आकृति का रेप हो जाता है. इलाज के दौरान आकृति की मौत हो जाती है. इसके बाद रणवीर सिंह आकृति के दोषियों को एनकाउंटर में मार गिराते हैं.
फिल्म गर्व (2204) में सलमान खान एक ईमानदार कॉप की भूमिका में हैं. गर्व का निर्देशन पुनीत इस्सर ने किया है. इस फिल्म में भी एनकाउंटर दिखाया गया है.
अब तक छप्पन में नाना पाटेकर लीड किरदार में थे. फिल्म को बेहतरीन तरीके से एक्जीक्यूट किया गया था. फिल्म में नाना पाटेकर एक पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभा रहे हैं. फिल्म में वो एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बने हैं.