scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जया प्रदा: पर्दे पर 14 साल की उम्र में किया था डेब्यू, 10 रु. मिली थी फीस

जया प्रदा: पर्दे पर 14 साल की उम्र में किया था डेब्यू, 10 रु. मिली थी फीस
  • 1/10
आज एक ऐसी एक्ट्रेस का बर्थडे है, जिन्होंने फिल्मों के अलावा राजनीतिक क्षेत्र में भी अच्छा खासा नाम कमाया है. इस एक्ट्रेस का नाम है- जया प्रदा. वही, जया प्रदा जिन्हें आपने जितेंद्र और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों के साथ भी कई फिल्मों देखा है. आजकल वे राजनीति में काफी सक्रिय हैं.
जया प्रदा: पर्दे पर 14 साल की उम्र में किया था डेब्यू, 10 रु. मिली थी फीस
  • 2/10
जया प्रदा का जन्म 1962 को आंध्र प्रदेश में हुआ था. जया के बचपन का नाम ललिता रानी था. उनकी डांस करने की कला देखकर एक डायरेक्टर इतने प्रभावित हो गए थे कि उन्होंने तुरंत जया को एक रोल ऑफर कर दिया था.
जया प्रदा: पर्दे पर 14 साल की उम्र में किया था डेब्यू, 10 रु. मिली थी फीस
  • 3/10
जया प्रदा ने सिर्फ 14 साल की उम्र में स्क्रीन डेब्यू किया था. दरअसल जया प्रदा अपने स्कूल के एनुअल फंक्शन में डांस परफॉर्म कर रही थीं. इस फंक्शन में एक डायरेक्टर भी मौजूद थे. वह जया प्रदा का डांस देखकर इतने प्रभावित हुए थे कि उन्होंने तुरंत जया को एक रोल का ऑफर दे दिया था.
Advertisement
जया प्रदा: पर्दे पर 14 साल की उम्र में किया था डेब्यू, 10 रु. मिली थी फीस
  • 4/10
जया प्रदा को उन्होंने तेलुगू फिल्म भूमिकोसम में डांस परफॉर्मेंस देने के लिए कहा था. इस ऑफर पर जया प्रदा ने तुरंत हां नहीं किया बल्कि अपने घर जाकर इस बारे में चर्चा की. शुरुआत में तो जया ऐसा नहीं करना चाहती थीं, लेकिन उनके परिजनों ने उन्हें इस ऑफर को तुरंत स्वीकार करने के लिए कहा.
जया प्रदा: पर्दे पर 14 साल की उम्र में किया था डेब्यू, 10 रु. मिली थी फीस
  • 5/10
जया प्रदा ने 14 साल की उम्र में पहली बार स्क्रीन पर डांस परफॉर्म किया और दर्शकों को उनका ये डांस एक्ट काफी पसंद भी आया था. जया को इसके लिए सिर्फ 10 रुपए फीस मिली थी.
जया प्रदा: पर्दे पर 14 साल की उम्र में किया था डेब्यू, 10 रु. मिली थी फीस
  • 6/10
एक जमाने में दर्शकों के लिए श्रीदेवी और जया प्रदा की जोड़ी आम सी बात हो गई थी. दोनों की दोस्ती भी कुछ ऐसी ही थी. जया प्रदा और श्रीदेवी ने दर्जनों फिल्मों में साथ काम भी किया. हालांकि बीच में कई बार दोनों की लड़ाई की भी खबरें आईं, लेकिन ये झगड़े कभी हेडलाइन में जगह नहीं बना पाए.
जया प्रदा: पर्दे पर 14 साल की उम्र में किया था डेब्यू, 10 रु. मिली थी फीस
  • 7/10
फिल्मों में काम करने के बाद जया प्रदा ने 90 के दशक में राजनीति में कदम रखा. जया प्रदा ने 1994 में एक्टर एन.टी रामाराव की पार्टी तेलुगू देशम पार्टी ज्वॉइन की थी. यहीं से जया प्रदा के राजनीतिक सफर की शुरुआत हुई थी.
जया प्रदा: पर्दे पर 14 साल की उम्र में किया था डेब्यू, 10 रु. मिली थी फीस
  • 8/10
दो साल बाद ही 1996 में टीडीपी ने जया प्रदा को राज्यसभा सांसद बना दिया. बाद में दोबारा राज्यसभा के लिए नामित नहीं किया गया तो वो नाराज़ हो गईं. इसके बाद 2004 में जया प्रदा ने समाजवादी पार्टी ज्वॉइन कर ली. इसके बाद उन्होंने एसपी के टिकट पर दो बार रामपुर सीट से चुनाव लड़ा और एकतरफा जीत हासिल की.
जया प्रदा: पर्दे पर 14 साल की उम्र में किया था डेब्यू, 10 रु. मिली थी फीस
  • 9/10
अमर सिंह ने राष्ट्रीय लोकमंच बनाया और चौधरी अजित सिंह की राष्ट्रीय लोकदल के साथ उसका विलय कर लिया. 2014 में जया प्रदा ने राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर ही यूपी की बिजनौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन वे बुरी तरह हार गईं.
Advertisement
जया प्रदा: पर्दे पर 14 साल की उम्र में किया था डेब्यू, 10 रु. मिली थी फीस
  • 10/10
लोकसभा चुनाव में जया प्रदा ने आजम खां को रामपुर सीट से चुनौती देने का फैसला किया. 2019 में उन्होंने बीजेपी की टिकट पर रामपुर से आजम खां के खिलाफ चुनाव लड़ा. हालांकि यहां से उन्हें एक बार फिर हार का मुंह देखना पड़ा. आजम खां ने जया प्रदा को 1 लाख से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी.
Advertisement
Advertisement