scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शर्टलेस नवाब शाह-रेड बिकिनी में पूजा बत्रा, वायरल हो रही नई तस्वीरें

शर्टलेस नवाब शाह-रेड बिकिनी में पूजा बत्रा, वायरल हो रही नई तस्वीरें
  • 1/10
पूजा बत्रा और नवाब शाह बॉलीवुड के सबसे अट्रैक्टिव कपल्स में से एक हैं. दोनों ने पिछले दिनों सीक्रेट वेडिंग कर ली थी और अब लगातार अपने फैन्स को तस्वीरों के जरिए कपल गोल्स देते जा रहे हैं. नवाब शाह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नई तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बॉक्सर्स पहले शर्टलेस अंदाज में नजर आ रहे हैं. उनके साथ उनकी पत्नी पूजा बत्रा भी नजर आ रही हैं. पूजा रेड बिकिनी में काफी चार्मिंग लग रही हैं.
शर्टलेस नवाब शाह-रेड बिकिनी में पूजा बत्रा, वायरल हो रही नई तस्वीरें
  • 2/10
पूजा और नवाब ने इसी साल एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था और जुलाई में दोनों ने सीक्रेट वेडिंग कर ली. इसके बाद से दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रही हैं.
शर्टलेस नवाब शाह-रेड बिकिनी में पूजा बत्रा, वायरल हो रही नई तस्वीरें
  • 3/10
बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में पूजा बत्रा ने कहा था,  "हां हमने शादी कर ली है. नवाब और मैंने दिल्ली में जीने मरने की कसमें खाईं. इस शादी में सिर्फ हमारे परिवार के लोग शामिल रहे."

(नवाब शाह के साथ पूल में रिलैक्स करतीं पूजा बत्रा)
Advertisement
शर्टलेस नवाब शाह-रेड बिकिनी में पूजा बत्रा, वायरल हो रही नई तस्वीरें
  • 4/10
पूजा ने बताया था कि उनके परिवार के लोग लगातार उसने ये सवाल पूछ रहे थे कि वे शादी में इतनी देर क्यों कर रहे हैं. वहीं नवाब ने बताया कि उन्होंने परिवार के सामने ही पूजा को प्रपोज किया था. ये चीजें प्लान नहीं की गई थीं और होते-होते हो गईं.

(पूजा बत्रा और नवाब शाह)
शर्टलेस नवाब शाह-रेड बिकिनी में पूजा बत्रा, वायरल हो रही नई तस्वीरें
  • 5/10
नवाब ने कहा, "यह हम दोनों के लिए ही बहुत कमाल का था. जब आपको पता हो कि सामने वाला आपके लिए एक कमाल का शख्स है. आप जिंदगी जीने के लिए काफी एक्साइटेड और मोटिवेटेड रहते हैं."

(पूजा बत्रा और नवाब शाह)
शर्टलेस नवाब शाह-रेड बिकिनी में पूजा बत्रा, वायरल हो रही नई तस्वीरें
  • 6/10
नवाब ने बताया, "मैं उसे कहता हूं कि हमारे पास जिंदगी जीने के लिए बहुत ज्यादा वक्त नहीं है. क्योंकि हम बूढ़े होते जाएंगे और हमारे बच्चे भी होंगे."
शर्टलेस नवाब शाह-रेड बिकिनी में पूजा बत्रा, वायरल हो रही नई तस्वीरें
  • 7/10
"हमें सफर करना है. हम दोनों को ही पढ़ना और लिखना पसंद है और हम कहते हैं कि जिंदगी छोटी है. तो हम वो चीजें क्यों ना करें जो हमें पसंद हैं."
शर्टलेस नवाब शाह-रेड बिकिनी में पूजा बत्रा, वायरल हो रही नई तस्वीरें
  • 8/10
बता दें कि 5 जून को ईद के मौके पर नवाब शाह ने सोशल मीडिया के जरिए अपने इश्क का इजहार किया था. उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मेरी रूह को इसके लिए तैयार होने में 46 साल लग गए, और फिर मेरी मेट आ गई."

(पूजा बत्रा और नवाब शाह)
शर्टलेस नवाब शाह-रेड बिकिनी में पूजा बत्रा, वायरल हो रही नई तस्वीरें
  • 9/10
विरासत और भाई जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं पूजा ने 2003 में लॉस एंजेलेस में रहने वाले ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सोनू अहलूवालिया से शादी की थी. हालांकि दोनों की शादी ज्यादा वक्त तक नहीं चल सकी. अब पूजा ने दबंग-3 स्टार से शादी की है.

(पूजा बत्रा और नवाब शाह)
Advertisement
शर्टलेस नवाब शाह-रेड बिकिनी में पूजा बत्रा, वायरल हो रही नई तस्वीरें
  • 10/10
पूजा बत्रा और नवाब शाह

(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement