scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पूजा-नवाब की शादी को एक साल पूरे, Unseen फोटोज शेयर कर लिखा पोस्ट

पूजा-नवाब की शादी को एक साल पूरे, Unseen फोटोज शेयर कर लिखा पोस्ट
  • 1/10
पूजा बत्रा और नवाब शाह ने पिछले साल 4 जुलाई को शादी की थी. आज उनकी पहली वेड‍िंग एन‍िवर्सरी पर दोनों सेलेब्स ने एक दूसरे को कुछ इस तरह बधाई दी है. पूजा और नवाब ने  अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज शेयर कर एक दूसरे के लिए पोस्ट लिखा है.

पूजा-नवाब की शादी को एक साल पूरे, Unseen फोटोज शेयर कर लिखा पोस्ट
  • 2/10
पूजा ने शादी की फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 'एक पूरी जिंदगी आपको एक खुशनुमा पल दे सकती है...हैप्पी फर्स्ट एनिवर्सरी.' पूजा ने शादी की कुछ अनसीन फोटोज शेयर की है. इनमें उनकी फैमिली भी देखी जा सकती है.  

पूजा-नवाब की शादी को एक साल पूरे, Unseen फोटोज शेयर कर लिखा पोस्ट
  • 3/10
वहीं नवाब ने लिखा- 'ब्रह्मांड हर एक आत्मा को सहयोगी देता है, जो कि हमारी आत्मा की परछाई होती है. चाहे ये आत्माएं एक-दूसरे से कितनी भी दूर क्यों ना हो लेक‍िन ये एक-दूसरे को ढूंढ़ ही लेती हैं. आई लव यू पूजा...हैप्पी एनिवर्सरी'.

Advertisement
पूजा-नवाब की शादी को एक साल पूरे, Unseen फोटोज शेयर कर लिखा पोस्ट
  • 4/10
नवाब के इस पोस्ट पर पूजा ने अपना रिएक्शन भी दिया है. उन्होंने नवाब को रिप्लाई में किसिंग इमोजी भेजते हुए अपना प्यार जताया है.

पूजा-नवाब की शादी को एक साल पूरे, Unseen फोटोज शेयर कर लिखा पोस्ट
  • 5/10
पिछले साल हुई पूजा और नवाब की शादी की खबर, लोगों के लिए चौंकाने वाली थी. उनकी शादी और वेड‍िंग फोटोज कई दिनों तक चर्चा में रही थी. इस जोड़ी की शादी दिल्ली में हुई थी.

पूजा-नवाब की शादी को एक साल पूरे, Unseen फोटोज शेयर कर लिखा पोस्ट
  • 6/10
यह शादी प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी, जिसमें केवल उनके पर‍िवार के सदस्य ही मौजूद थे. पूजा ने बताया था क‍ि 4 जुलाई को दिल्ली में आर्य समाज परंपरा से उनकी शादी हुई, इसके एक हफ्ते बाद उन्होंने शादी को रजिस्टर करवाया.

पूजा-नवाब की शादी को एक साल पूरे, Unseen फोटोज शेयर कर लिखा पोस्ट
  • 7/10
नवाब ने भी पूजा संग अपने रिलेशनश‍िप पर भी बात की थी. उन्होंने कहा था, 'मुझे लगता है इस तरह के एक्सपीरियंस के लिए मैं और पूजा तैयार थे. यह ऐसा था मानो हमारा साथ होना तय है. हम इसके बारे में बहुत अधिक नहीं सोचना चाहते थे और शादी को और लेट करना नहीं चाहते थे. हम दोनों लाइफ में कई फेज से गुजरे हैं.'

पूजा-नवाब की शादी को एक साल पूरे, Unseen फोटोज शेयर कर लिखा पोस्ट
  • 8/10
नवाब ने यह भी बताया, 'जब मैं उनके साथ रीकनेक्ट हुआ तो रिलेशनशिप मेरे माइंड में नहीं था. हालांकि, जिंदगी के इस स्टेज पर, आप किसी साथी के नहीं होने से खाली फील करते हैं. पूजा ने सनशाइन की तरह मेरे जीवन में प्रवेश किया और मुझे यकीन था कि मैं अपना बाकी का जीवन उनके साथ बिताना चाहता था. वास्तव में, हमारी पहली मुलाकात के बाद में उनसे शादी करना चाहता था."

पूजा-नवाब की शादी को एक साल पूरे, Unseen फोटोज शेयर कर लिखा पोस्ट
  • 9/10
बता दें कि ये पूजा की दूसरी शादी है. इससे पहले पूजा ने लॉस एंज‍िल्स में एक ब‍िजनेसमैन से शादी रचाई थी. दोनों का 2011 में तलाक हो गया था.   

Advertisement
पूजा-नवाब की शादी को एक साल पूरे, Unseen फोटोज शेयर कर लिखा पोस्ट
  • 10/10
Photos: Instagram
Advertisement
Advertisement