एक्ट्रेस पूजा बेदी अपने लुक के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. अभी
पूजा की बेटी अलाया फर्नीचरवाला ने भी बॉलीवुड में एंट्री कर ली है. अलाया
अपनी पहली फिल्म में ही एक्टर सैफ अली खान के साथ नजर आई थीं.
मानेक कॉन्ट्रैक्टर के साथ रिलेशनशिप को लेकर पूजा बेदी आजकल चर्चा में
रहती हैं. पूजा और मानेक ने पिछले साल वैलेंटाइन डे पर सगाई की थी और जल्द
ही वह शादी करने वाली हैं. अपने ताजा इंटरव्यू में पूजा ने कई चौंकाने वाले
खुलासे किए हैं.
स्पॉटबॉय के मुताबिक, पूजा बेदी ने बताया कि सभी रिलेशनशिप्स में उनके
बच्चों ने उनका काफी सपोर्ट किया है और वह उन्हें दोबारा शादी के लिए
लगातार प्रोत्साहित भी करते थे.
एक्ट्रेस पूजा बेदी ने कहा, 'अगर कोई व्यक्ति मेरी लाइफ में होता है तो
मेरे बच्चों को ये पसंद आता है. चाहे किसी भी कारण से हो, लेकिन मैंने अपनी
लाइफ की जर्नी बच्चों के साथ एन्जॉय की है.'
पूजा बेदी ने बताया कि अलाया और ओमर (पूजा का बेटा) ने ही उन्हें सेटल डाउन
होने के लिए प्रेरित किया था. पूजा बोलीं, 'मानेक के मेरी लाइफ में आने से
पहले, अलाया और ओमर किसी न किसी व्यक्ति के बारे में मुझसे बात करते थे.'
पूजा बेदी ने कहा, 'मेरे बच्चे कहते थे 'मां, आपको भी किसी के साथ जीवन
बिताना चाहिए.' ये सुनकर मैं कहती थी क्या? वे कहते थे 'हां, पापा को देखो.
उन्हें लैला आंटी मिल गईं और वह उनके साथ सेटल डाउन हैं. दोनों का एक
बच्चा भी है.'
पूजा बेदी ने आगे बताया, 'पापा की लाइफ ठीक हो गई है. आपको भी कोई मिल जाना
चाहिए और उससे शादी करने लेनी चाहिए और सेटल डाउन हो जाना चाहिए.'
पूजा बेदी ने 16 साल
पहले फरहान इब्राहिम फर्नीचरवाला से तलाक लिया था. दोनों की 1990 में शादी
हुई थी. पहली शादी से पूजा के दो बच्चे भी हैं.