scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

तलाकशुदा नहीं हैं पूजा भट्ट, जानें कौन हैं आलिया के जीजाजी

तलाकशुदा नहीं हैं पूजा भट्ट, जानें कौन हैं आलिया के जीजाजी
  • 1/8
दिसंबर 2014 में पूजा भट्ट की ओर से हुई सोशल मीडिया पर एक घोषणा ने सभी को हैरान कर दिया था. उन्होंने लिखा था कि वह अपनी पति मुन्ना ने अलग हो रही हैं. तब दोनों की शादी को 11 साल हो चुके थे.
तलाकशुदा नहीं हैं पूजा भट्ट, जानें कौन हैं आलिया के जीजाजी
  • 2/8
पूजा के पति मुन्ना को बॉलीवुड सर्कल में सभी इसी नाम से जानते हैं लेकिन दर्शकों के बीच वह चैनल वी के वीजे उधम सिंह के नाम से मशहूर हैं. उनका असली नाम मनीष मखीजा है और हरियाणवी को सबसे पहले कूल बनाने का क्रेडिट इन्हीं के नाम है.
तलाकशुदा नहीं हैं पूजा भट्ट, जानें कौन हैं आलिया के जीजाजी
  • 3/8
मनीष ने अपने करियर में वैराइटी का काम किया है. वह एक न्यूज वेबसाइट के साथ जुड़े रहे तो लव, शव ते चिकन खुराना फिल्म में कुणाल कपूर के साथ भी नजर आए. वैसे भट्ट कैंप की पाप, रोग और धोखा जैसी फिल्मों से मनीष प्रोडक्शन यूनिट का हिस्सा बनकर जुड़े रहे हैं.
Advertisement
तलाकशुदा नहीं हैं पूजा भट्ट, जानें कौन हैं आलिया के जीजाजी
  • 4/8
भट्ट फैमिली में मनीष की सभी से अच्छी बनती है. आलिया भट्ट के टर्म्स भी अपने जीजाजी से अच्छे बताए जाते हैं. इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के हिसाब से तो मनीष के गोवा में होटल भी हैं.
तलाकशुदा नहीं हैं पूजा भट्ट, जानें कौन हैं आलिया के जीजाजी
  • 5/8
ऐसे में पूजा भट्ट का अपने पति से अलग होने की घोषणा करना सभी को चौंका गया था. वैसे इसकी वजह भी पूजा ने तुरंत ही साफ कर दी थी कि वे अब साथ में एडजस्ट नहीं कर पा रहे हैं तो दोनों ने आपसी सह‍मति से अलग होने का फैसला लिया. दोनों का प्यार पाप फिल्म से बढ़ा था और इसकी रिलीज के एक साल बाद दोनों ने एक सादे समारोह में शादी की थी.
तलाकशुदा नहीं हैं पूजा भट्ट, जानें कौन हैं आलिया के जीजाजी
  • 6/8
सोशल मीडिया पर अलग होने की घोषणा करने की वजह पूजा ने कुछ यूं बताई- हम दोनों पब्लि‍क फिगर हैं. लिहाजा हमारी जिम्मेदारी बनती है कि पर्सनल लाइफ के इस फैसले को हम सभी के साथ शेयर करें.
तलाकशुदा नहीं हैं पूजा भट्ट, जानें कौन हैं आलिया के जीजाजी
  • 7/8
ऐसे में अभी तक सभी यही समझ रहे थे कि पूजा भट्टी और मनीष मखीजा का तलाक हो चुका है. लेकिन हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में पूजा भट्ट ने स्पष्ट किया है कि वह तलाकशुदा नहीं हैं. बस मनीष और वह कानूनी तौर पर सेपरेट हैं.
तलाकशुदा नहीं हैं पूजा भट्ट, जानें कौन हैं आलिया के जीजाजी
  • 8/8
पूजा भट्ट और मनीष ने 24 अगस्त 2003 में शादी की थी. पूजा के एक्ट‍िंग छोड़कर डायरेक्टर बनने की वजह भी मनीष ही हैं क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि उनकी पत्नी पर्दे पर नजर आए. मनीष दिल्ली के करोड़ीमल कॉलेज से पढ़े हैं. उन्होंने DU में लॉ की पढ़ाई भी शुरू की थी लेकिन फिर उन्होेंने ग्लैमर वर्ल्ड में अपना रास्ता बना लिया. Pics: Twitter
Advertisement
Advertisement