scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

डॉक्टर बनने की थी ख्वाहिश, 16 साल की उम्र में मिस इंडिया बनी ये एक्ट्रेस

16 की उम्र में ये एक्ट्रेस बन गई थीं मिस इंडिया, डॉक्टर बनने की रखती थी ख्वाहिश(MORNING)
  • 1/7
एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन अपना 58 वा बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीतने वाली पूनम ढिल्लन का फिल्मी करियर काफी नायाब रहा. उन्होंने हर बड़े सितारे के साथ काम भी किया और अपनी अदाकारी से हर किसी को प्रभावित भी.
16 की उम्र में ये एक्ट्रेस बन गई थीं मिस इंडिया, डॉक्टर बनने की रखती थी ख्वाहिश(MORNING)
  • 2/7
1962 में जन्मी पूनम ढिल्लन को पढ़ने का काफी शौक था. वो हमेशा से घर में एक ब्राइट स्टूडेंट के तौर पर देखी जाती थीं. खुद पूनम भी बड़े होकर डॉक्टर बनने के सपने देखती थीं. उन्हें एक्टिंग में करियर बनाना ही नहीं था.
16 की उम्र में ये एक्ट्रेस बन गई थीं मिस इंडिया, डॉक्टर बनने की रखती थी ख्वाहिश(MORNING)
  • 3/7
लेकिन 1977 में पूनम ढिल्लन की जिंदगी पूरी तरह बदल गई क्योंकि उस साल मात्र 16 की उम्र में पूनम ढिल्लन मिस इंडिया बन गईं. उन्होंने इतनी छोटी उम्र में ये खिताब अपने नाम किया. इतनी कम उम्र ये कमाल करने के चलते पूनम ढिल्लन हर किसी की नजरों में आ गईं.
Advertisement
16 की उम्र में ये एक्ट्रेस बन गई थीं मिस इंडिया, डॉक्टर बनने की रखती थी ख्वाहिश(MORNING)
  • 4/7
पूनम ढिल्लन को यश चोपड़ा ने त्रिशूल फिल्म करने का मौका दिया. उन्होंने पूनम को इस फिल्म के जरिए अपना फिल्मी डेब्यू करने के लिए कहा. लेकिन पूनम ढिल्लन ने पहले ये ऑफर ही ठुकरा दिया था. पूनम नहीं चाहती थीं कि उनकी पढ़ाई किसी भी वजह से डिस्टर्ब हो. इसके बाद पूनम ने फिल्म के लिए हां कह दिया लेकिन एक शर्त के साथ. उन्होंने मांग की थी कि वो फिल्म की शूटिंग स्कूल की छुट्टियों में ही करेंगी.
16 की उम्र में ये एक्ट्रेस बन गई थीं मिस इंडिया, डॉक्टर बनने की रखती थी ख्वाहिश(MORNING)
  • 5/7
त्रिशूल के बाद पूनम ढिल्लन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने नूरी जैसी लाजवाब फिल्म में काम किया. फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर नॉमिनेट भी किया गया.
16 की उम्र में ये एक्ट्रेस बन गई थीं मिस इंडिया, डॉक्टर बनने की रखती थी ख्वाहिश(MORNING)
  • 6/7
पूनम ढिल्लन ने अपनी अदाकारी से तो हर किसी का दिल जीता ही था. वो इसके अलावा अपनी अदाओं से भी हर किसी का दिल जीतती थीं. पूनम उस जमाने में प्रतिष्ठित मैगजीन फिल्मफेयर के कवर पेज पर भी दिख चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने बीवी औ बीवी, काला पत्थर, दर्द जैसी फिल्मों में भी अपने अभिनय का परिचय दिया.
16 की उम्र में ये एक्ट्रेस बन गई थीं मिस इंडिया, डॉक्टर बनने की रखती थी ख्वाहिश(MORNING)
  • 7/7
पूनम ढिल्लन ने इतने समय बाद डिजिटल दुनिया में भी कदम रख लिया है. वो फिल्म जय मम्मी दी में नजर आई हैं. फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म के जरिए पूनम ढिल्लन ने इतने सालों बाद अपना डिजिटल डेब्यू किया है.

वैसे बता दें कि पूनम ढिल्लन ने 1988 में फिल्ममेकर अशोक ठकारिया से शादी की थी. लेकिन उनकी शादी ज्यादा सफल नहीं रही और वो अपने पति से अलग रहने लगी. वो अब अपने बच्चों के साथ अलग रहती हैं. उनकी बेटी की फोटोज भी सोशल मीडिय पर वायरल होती रहती है.
Advertisement
Advertisement