scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पूनम पांडे ने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे संग की सगाई, सामने आईं Photos

पूनम पांडे ने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे संग की सगाई, सामने आईं Photos
  • 1/9
मॉडल-एक्ट्रेस पूनम पांडे ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे संग सगाई कर ली है. सैम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंगेजमेंट रिंग पहने पूनम संग फोटो साझा की है. इतना ही नहीं खुद पूनम ने इसपर अपना रिएक्शन देते हुए इंगेजमेंट की खबर पर मुहर लगाई है.

पूनम पांडे ने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे संग की सगाई, सामने आईं Photos
  • 2/9
सैम ने दो दिन पहले यह फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें दोनों अपने रिंग्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. सैम ने लिखा- 'आख‍िरकार हमने ये कर लिया'. इसपर पूनम ने भी रिएक्ट करते हुए लिखा- 'बेस्ट फीलिंग'.

पूनम पांडे ने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे संग की सगाई, सामने आईं Photos
  • 3/9
हालांकि उन्होंने इस इंगेजमेंट पर किसी तरह का दूसरा हिंट नहीं दिया है. पर अंगूठी देखकर फैंस उन्हें इंगेजमेंट की बधाई दे रहे हैं. फैंस ने खुशी जताते हुए दोनों की खुशहाल जिंदगी की दुआ मांगी है.

Advertisement
पूनम पांडे ने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे संग की सगाई, सामने आईं Photos
  • 4/9
मई में सैम और पूनम पर लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने के लिए मुंबई पुलिस ने चार्ज लगाया था. उनपर आरोप था कि वे दोनों लॉकडाउन में ड्राइव पर निकले थे.

पूनम पांडे ने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे संग की सगाई, सामने आईं Photos
  • 5/9
हालांकि पूनम पांडे ने इस खबर को नकार दिया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीड‍ियो साझा कर लोगों को बताया कि लॉकडाउन में वे अपने घर में फिल्में देखकर समय काट रही थीं.

पूनम पांडे ने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे संग की सगाई, सामने आईं Photos
  • 6/9
उन्होंने लिखा था- 'कल रात मैं मूवी मैराथन में थी. मैंने तीन बैक-टू-बैक मूवीज देखी, बहुत मजा आया. पिछली रात से ही मुझे कॉल्स आ रहे हैं कि कहीं मैं अरेस्ट तो नहीं हुई हूं और मैं इसकी खबर भी देख रही हूं. दोस्तों, प्लीज इस बारे में कुछ ना लिखें. मैं घर पर हूं और बिल्कुल ठीक हूं. आप सभी को प्यार'.

पूनम पांडे ने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे संग की सगाई, सामने आईं Photos
  • 7/9
मालूम हो कि पूनम पांडे ने 2013 में फिल्म नशा से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसमें उन्होंने एक टीचर का किरदार निभाया जो अपने ही स्टूडेंट को दिल दे बैठती है.

पूनम पांडे ने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे संग की सगाई, सामने आईं Photos
  • 8/9
उन्होंने हिंदी के अलावा तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है. पूनम पांडे ने गोविंदा की फिल्म 'आ गया हीरो' के एक गाने में स्पेशल अपीयरेंस दी थी.

पूनम पांडे ने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे संग की सगाई, सामने आईं Photos
  • 9/9
Photos: Instagram
Advertisement
Advertisement
Advertisement