ट्विटर पर पूनम के फॉलोअर्स को उनकी नई-नई तस्वीरों और कमेंट्स का हर पल इंतजार रहता है.
पूनम पांडे के चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है.
होली पर भी पूनम अपने खास अंदाज में फोटो सेशन करवाती हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 5 का खिताब जीता तो पूनम पांडे ने अपनी एक न्यूड फोटो ट्विटर पर अपलोड करके अपने एक साल पुराने वादे को पूरा किया.
एक साल पहले पूनम ने टीम इंडिया के वर्ल्डकप जीतने पर न्यूड होने की बात कही थी जिसके बाद वह रातों-रात मीडिया में छा गई, हालांकि उन्होंने अपना वो वादा नहीं निभाया.
क्रिकेट पर भी पूनम अक्सर अपने एक्सपर्ट कमेंट देती रहती हैं.
पूनम की इन्ही अदाओं पर तो उनके दीवाने लट्टू हो जाते हैं.
अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाने वाली पूनम पांडे के आगे अच्छे-अच्छों की एक नहीं चलती.
आखिर क्या है पूनम की इस खुशी का राज.
मैटल डिटेक्टर के पास खड़ी पूनम पांडे.
इस बैकलैस टॉप और पिंक लोअर में पूनम ने अपने चाहने वालों को खूब सताया.
बिंदास फोटो शूट करवाने में पूनम पांडे का कोई सानी नहीं है.
अपने इसी तरह के अंदाज के लिए तो पूनम पांडे मशहूर हैं.