सुर्खियों में बने रहना अगर किसी को आता है, तो वो हैं पूनम पांडे. पहले तो पूनम ने टीम इंडिया के वर्ल्डकप जीतने पर कपड़े उतारने का वादा किया था. हालांकि वो वादा उन्होंने नहीं निभाया, लेकिन वो जब तब ट्विटर पर अपनी हॉट तस्वीरें जारी करती रहती हैं.
पूनम ने पहले ट्वीटर पर अपनी अर्द्धनग्न तस्वीरें डाली थी. उन्होंने अपनी वेबसाइट पर 3 मिनट का नहाते हुए एक वीडियो डालकर भी खूब तहलका मचा दिया था. इस वीडियो के समय पूनम का कहना था कि यह तो झलक मात्र है.
हॉट और सेक्सी मॉडल पूनम पांडे ने अपनी बेबसाइट www.poonampandey.co.in को चर्चित बनाने के लिए एक से बढ़कर एक तरीके इजात किए हैं.
टीम इंडिया के वर्ल्डकप जीतने पर कपड़े उतारने का वादा पूनम ने उस समय तो पूरा नहीं किया लेकिन आईपीएल 5 का खिताब जैसे की कोलकाता नाइटराइडर्स ने जीता पूनम ने अपनी एक पूर्ण नग्न तस्वीर जारी कर दी और कहा कि 'ये रही वह तस्वीर जिसके बारे में मैं बात कर रही थी.'
पूनम पांडे ने कोलकाता की जीत पर खुशी जाहिर की और 18 वर्ष से कम उम्र वालों को चेतावनी देते हुए अपनी नग्न तस्वीर जारी की है. भारत के विश्व कप जीतने के बाद पूनम पांडे ने कहा था कि वे अपना वादा पूरा करना चाहती थी, लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करने दिया जा रहा है.
टीम इंडिया के जीतने पर कपड़े उतारने की बात कहने के बाद पूनम पांडे चर्चित हो गईं. इस कारण उन्हें टीवी का चर्चित रियालिटी शो खतरों के खिलाड़ी में काम करने का मौका मिला. अब उन्होंने आईपीएल में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के बाद अपनी नग्न तस्वीर जारी करने के लिए ट्विटर को चुना है.
ट्विटर पर पूनम पांडे ने लिखा है- मैं जिस भी टीम का समर्थन करती हूं, वो जीतती है. अपनी तस्वीर जारी करते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा है- ये रही तस्वीर. मैंने अपना वादा पूरा किया.