ऐसा लगता है कि सौंदर्य शास्त्र को लेकर पूनम पांडे का रिसर्च अभी लंबे समय तक जारी रहने वाला है. पूनम तरह-तरह के हाव-भाव से सुंदर दिखने की जुगत में लगी हुई हैं.
ताज्जुब की बात तो यह है कि पूनम पांडे बिना कोई साज-श्रृंगार किए ही कहर बरपाने की कला में महारत हासिल करने की कोशिश कर रही हैं.
पूनम के बदन पर बहुत ज्यादा कपड़े नहीं नजर आ रहे हैं. ठीक ही है, इस महंगाई में कोई भला कहां तक और क्या-क्या पहनता फिरे...
पूनम पांडे के हाथ में लगभग खाली हो चुका ग्लास है, जो यह बताने के लिए काफी है कि 'नशा' लब की दहलीज लांघकर हलक के पार जा चुका है.
पूनम पांडे ट्विटर पर लगातार अपनी मनमोहक फोटो डालकर चाहने वालों का दिल खुश करती रहती हैं. कला के मुरीदों का और भला चाहिए भी क्या...