फिल्म 'नशा' चाहे फ्लॉप हो गई हो, लेकिन पूनम पांडे के हौसले पस्त नहीं हुए हैं. बिकनी गर्ल पूनम पांडे को अभिनेत्री स्मिता पाटिल की याद आई है.
पूनम पांडे ने अब तय किया है कि वो स्मिता पाटिल और जीनत अमान की तरह ही सिंपल नजर आकर फिल्में करेंगी और इन्हीं की तरह ही बेहतरीन एक्टिंग करके लोगों का मनोरंजन करेंगी.
पूनम पांडे ने कहा कि उन्हें बॉलीवुड की दो लीजेंड अभिनेत्रियां स्मिता पाटिल और जीनत अमान काफी पसंद हैं और वह दोनों अभिनेत्रियों के काम से प्रभावित हैं.
पूनम पांडे ने कहा कि जीनत अमान और स्मिता दोनों बेहद प्रतिभावान, सुंदर और सेक्सी अदाकाराएं रही हैं.
जीनत और स्मिता दोनों ही पूनम को साडी़ में भी सेक्सी और ग्लैमरस लगती हैं.
लेकिन लोग पूनम पांडे के नए अंदाज में उन्हें पसंद करेंगे या नहीं, यह तो वक्त ही बताएगा.
पूनम इस समय बॉलीवुड में अलग तरह के रोल की तलाश में हैं. शायद यह तलाशा काफी हद तक पूरी भी हो गई है, क्योंकि लेखक अजीत राजपाल ने पूनम को ध्यान में रखकर एक स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं, जिसके बारे में अजीत ने कहा कि नि:संदेह मेरी फिल्म पूनम की इमेज को पूरी तरह से बदल देगी.