पूनम पांडे ने अपने ट्विटर एकाउंट में ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘इस प्यार से मेरी तरफ ना देखो... प्यार हो जाएगा.’
पूनम पांडे अपने प्रशंसकों के लिए हमेशा नई-नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और उनसे तस्वीरों को रीट्वीट करने का भी आग्रह करती हैं.
मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे ने अपने प्रशंसकों के लिए कुछ और तस्वीरें ट्वीट की हैं.
पूनम पांडे की ड्रेस पर जगमगा रहे हैं सफेद मोती.
यूं नजरें ना फेरो पूनम, आपके प्रशंसक आपकी हर अदा पर लट्टू हैं.
इस दरवाजे पर शायद किसी की दस्तक के इंतजार में हैं पूनम, तभी तो उसी तरफ देख रही हैं.
पीले रंग की ड्रेस के साथ सुर्ख लाल रंग की नेल पॉलिश का कॉम्बिनेशन बनाया है पूनम पांडे ने.
‘ये किसकी है आहट, ये किसका है साया. हुई दिल में दस्तक, यहां कौन आया.’ शायद यही गाना गुनगुना रही हैं पूनम.
छत पर खड़े होकर न जाने किसका इंतजार कर रही हैं पूनम पांडे.
पूनम पांडे के बालों की लंबाई भी अच्छी खासी है. आखिर कौन सा शैंपू लगाती हैं पूनम.
शीशे की दीवार के साथ खड़े होकर न जाने क्या सोच रही हैं पूनम पांडे.
शीशे में देखकर पूनम पांडे मानो कह रही हों, ‘सजना है मुझे...’
लगता है पूनम पांडे को पीले रंग से कुछ ज्यादा ही प्यार है. तभी तो उनकी ड्रेस पीले रंग की है और दीवारें भी इसी रंग की हैं.
पूनम पांडे छत पर इस तरह भी योग का लुत्फ लेती हैं.
अपनी बैकलेस ड्रेस को दिखाती पूनम पांडे.
ट्विटर सनसनी पूनम पांडे ने कुछ इस अंदाज में देखा भारत और पाकिस्तान के बीच बांग्लादेश में खेला गया टी20 मैच.
भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान पूनम पांडे टीवी पर टकटकी लगाकर हर बॉल का लुत्फ उठाती रहीं.
भारत-पाकिस्तान मैच के लिए पूनम पांडे ने सुबह से ही तैयारी कर रखी थी.
मैच के रोचक लम्हों में पूनम पांडे टीवी सेट के कुछ और करीब पहुंच जाती थी.
बैठे-बैठे थक गईं तो कुछ देर लेटकर भी पूनम ने मैच का भरपूर लुत्फ उठाया.
इस तरह आराम से पसरकर मैच देखने का मजा ही कुछ और है.