16 अगस्त, 1958 में जन्मी पॉप डीवा मैडोना गुरुवार को 54 बरस की हो गईं. इस मौके पर डालते हैं उनके बेहतरीन गानों पर एक नजर...
वोग - वोग गाना मैडोना की आई एम ब्रेथलैस एल्बम का है जो कि 20 मार्च 1990 में रिलीज हुई थी. वोग एक डांस पाप किस्म का गाना है जो कि हमेशा लोगों में उत्साह भर देता है.
ट्रयू ब्लू: इसे मैडोना की सबसे ज्यादा गर्लिश एलबम माना जाता है. ये एल्बम प्यार, काम और सपनों और निराशा से जुड़ी है और इसके लिए वो अपने पति ने प्रेरित हुईं.
रे ऑफ लाइट : रे ऑफ लाइट मैडोना की सातवीं स्टूडियो एल्बम है. ये मेवरिक रिकॉर्ड्स के मुताबिक 3 मार्च 1998 को रिलीज हुई.
पापा डोंट प्रीच : मैडाना द्वारा गाया गया ये गाना ब्रायन एलियट ने लिखा था. इसमें मैडोना ने अपनी तरफ से कुछ लिरिक्स जोड़े थे जिससे गाना की खूबसूरती और भी बढ़ गई थी. ये मैडोना की तीसरी एल्बम ट्रू ब्लू का है.
मैटिरियल गर्ल : ये गाना 30 जनवरी, 1985 में रिलीज हुआ था. लाइक ए वर्जन एल्बम से ये गाना था. समय के साथ-साथ इस गाने में रिमीक्स का बदलाव भी देखने को मिला.
लाइक ए वर्जन : ये मैडोना का काफी पसंद है. रोजर्स की तरह मैडोना भी अपने पूर्व बॉयफ्रेंड के साथ संपर्क में थी जिसने एल्बम पर साथ मिलकर गीत लिखे थे.
टेक ए बो: ये मैडोना का पहला (बतौर सिंगल) गाना है जो कि अमेरिका में नंबर वन बना. ये गीत उनकी कंपाइलेशन एल्बम समथिंग टू रिमेंबर, जीएचवी2 और सेलिब्रेशन में भी दिखा.
हॉलीवुड: हॉलीवुड एक फॉक रॉक टाइप का गाना है. इसके लिरिक्स हॉलीवुड के डिस्ट्रिक्ट के लाइफ स्टाइल की आलोचना करते हैं. इसे कुछ ओलचकों ने काफी कैची सांग माना.
एक्सप्रेस योरसेल्फः मडोना का डांस पॉप सॉन्ग काफी हिट रहा है, इस गाने का म्यूजिक बिल्कुल हट कर है.
लाइक ए प्रेयर: ये भी एक पॉप रॉक गाना है. सायर रिकॉर्ड्स ने इस गाने को रिलीज किया. 21 मार्च 1989 को लीड सिंगल नाम के एलबम में ये गाना था.