सुर्खियों में रहने वाली टीन स्टार सेलेना गोमेज का 22 जुलाई को जन्मदिन है. यहां देखिए इस टीन स्टार की कुछ ऐसी तस्वीरें, जो आपने पहले नहीं देखी
होंगी.
सेलेना गोमेज पॉप सिंगर जस्टिन बीबर की गर्लफ्रेंड हैं. हालांकि बीते कुछ दिनों से इन दोनों के ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं. गोमेज और बीबर लंबे वक्त से एक
दूसरे को डेट कर रहे हैं.
सेलेना ने हाल ही में अपनी पीठ पर अरबी में एक टैटू करवाया है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि ये टैटू सेलेना ने जस्टिन को मनाने के लिए कराया
है.
सेलेना को एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान वार्डरोब मालफंक्शन का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद सेलेना को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.
कभी जस्टिन बीबर के साथ रिलेशनशिप में रहीं सेलेना का उनके साथ अब ब्रेकअप हो चुका है.
सेलेना सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर आए दिन अपनी तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं. उनकी तस्वीरें सुर्खियों में रहती हैं. सेलेना जिन तस्वीरों को अपलोड
करती हैं, उनमें जस्टिन बीबर के साथ खुद उनकी तस्वीरें भी शामिल रहती हैं.
सेलेना ने इससे पहले भी अपनी बॉडी पर कई टैटू करवाए हैं. सेलेना की कलाई
में एक म्यूजिक नोट, कमर के नीचे दाईं तरफ डिजाइनिंग टैटू, गर्दन पर
रोमन में 76 टैटू करवा रखा है. सेलेना की मां 1976 में पैदा हुई थीं.
सेलेना ने यह टैटू उन्हीं के लिए बनवाया था.
सेलेना गोमेज के बारे में ऐसी भी खबरें थीं कि उन्होंने अपने ब्रेस्ट का साइज बढ़ाने के लिए सर्जरी कराई है.
ऐसा नहीं है कि सेलेना और जस्टिन बीबर के बीच दिक्कतें शुरू से ही रही हैं. जस्टिन बीबर और सेलेना गोमेज के बीच गहरे संबंध भी रहे हैं. दोनों के चर्चे न सिर्फ अमेरिका में, बल्कि दुनिया के बाकी देशों में भी काफी मशहूर रहे.
सेलेना ने डिज्नी चैनल की सीरिज 'हैना मोंटाना' के लिए भी काम किया. इस सीरियल को क्रिटिक्स और कमर्शियल सक्सेस काफी मिली. सेलेना को सीरियल और फिल्मों में अच्छे काम के लिए कई अवॉर्ड भी मिले.
इस तस्वीर को सेलेना गोमेज ने कैप्शन में 'मैं बहादुर हूं' लिखकर अपलोड किया. सेलेना की इस हरकत के बाद यह कहा जाने लगा कि सेलेना ने
जान-बूझकर जस्टिन बीबर को आकर्षित करने के लिए ये सब किया.
टीन पॉप स्टार सेलेना गोमेज इंटरटेनमेंट जगत के उन चेहरों में शामिल हैं, जिन्होंने छोटी उम्र में ही दुनिया भर में नाम कमा लिया. सेलेना ने कम उम्र में ही इंटरटेनमेंट की दुनिया को अपना लिया था.
जस्टिन और सेलेना के बीच संबंध काफी गहरे थे. ऐसी भी खबरें आई थीं कि सेलेना जस्टिन से प्रेग्नेंट हैं. हालांकि इसको लेकर काफी विवाद रहा.
सेलेना जिंदगी को मस्ती के साथ जीने और अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं.