बिग बॉस के हर सीजन को सक्सेसफुल बनाने के लिए मेकर्स की कोशिश रहती हैं कि वे टीवी और फिल्म जगत पॉपुलर सितारों को शो में लें. मगर कई बार ऐसा भी हुआ है जब बड़े स्टार्स अपने वीक गेम की वजह से बिग बॉस हाउस में फ्लॉप रहे हैं. उन्हें सलमान खान ने भी समझाने की कोशिश की, लेकिन उनकी सलाह का इन स्टार्स पर खास असर नहीं हुआ. जानते हैं बिग बॉस में आए ऐसे ही बड़े स्टार्स के बारे में.
बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई बड़ी स्टार हैं. मेकर्स ने उन्हें कई मौके दिए लेकिन वे दूसरे घरवालों से वीक साबित हो रही हैं. सलमान खान ने कई बार रश्मि को उनके वीक पड़ने का इशारा भी दिया. हालांकि इन दिनों रश्मि के बॉयफ्रेंड अरहान खान की शो में एंट्री के बाद से उनकी गेम में बदलाव देखने को मिल रहा है.
सीजन 13 में टीवी की एक और बहू चर्चा में है. रश्मि की तरह देवोलीना भट्टाचार्जी भी स्ट्रॉन्ग नहीं दिख रही हैं. देवोलीना टास्क में एग्रेसिव होती हैं फिर बाकी समय बेड पर लेटी दिखती हैं. फैंस को उम्मीद है कि इन दिनों मेडिकल ग्राउंड्स पर शो से बाहर देवोलीना धमाकेदार कमबैक करेंगी.
करणवीर बोहरा टीवी के बड़े एक्टर्स में शुमार हैं. लेकिन बिग बॉस में वे कमजोर और कंफ्यूज नजर आए. काफी समय तक तो उन्हें गेम समझ नहीं आया. वे टॉप-5 तक पहुंचे. अगर अच्छा गेम खेलते तो विनर बन सकते थे.
बिग बॉस 9 का हिस्सा रहीं रिमी सेन से काफी उम्मीदें थीं कि वे शो में धमाल मचाएंगी. लेकिन रिमी रियलिटी शो में काफी डल नजर आईं. रिमी घर की किसी भी एक्टिविटी में ज्यादा पार्टिसेपट नहीं करती थीं. वे स्क्रीन पर कम दिखती थीं. वीकेंड के वार में सलमान खान कई बार रिमी को स्क्रीन पर दिखने और गेम बदलने की सलाह भी देते थे. लेकिन रिमी पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और वे शो से एविक्ट हो गईं.
नेहा पेंडसे की बिग बॉस जर्नी छोटी रही. उनकी स्वीट इमेज देखने को मिली. नेहा विवादों से दूर रहती थीं. नेहा बिग बॉस में सेफ गेम खेल रही थीं और डिप्लोमेटिक थीं. इसलिए वे जल्दी शो से बाहर हो गईं.
वीजे बानी ने बिग बॉस 10 में पार्टिसिपेट किया था. वे कई सारे रियलिटी शो कर चुकी हैं. बानी की दमदार और स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी को देख कयास थे कि वो सीजन 10 जीतेंगी. लेकिन बानी ना ही टास्क में एग्रेसिव दिखीं ना ही घर के मुद्दों में उनकी दिलचस्पी दिखीं. नतीजा ये हुआ कि वे फर्स्ट रनर अप बनकर रह गईं.
बानी के साथ सीजन 10 में गौरव चोपड़ा भी नजर आए थे. टीवी के इस हैंडसम हंक एक्टर की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. लेकिन वे शो में वैसा परफॉर्म नहीं कर पाए जैसी उनसे उम्मीद जताई गई.
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर करण मेहरा को संस्कारी बेटे का टैग मिला है. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. लेकिन करण बिग बॉस में कंफ्यूज दिखे. उनमें एग्रेशन और जुनून की कमी थी.
एक्टर राहुल देव अपनी फिटनेस और स्मार्टनेस की वजह से मशहूर हैं. लेकिन बिग बॉस में वे फीके दिखे. राहुल देव को कई बार सलमान ने बेहतर गेम खेलने की सलाह दी थी.
PHOTOS: INSTAGRAM