scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मंदिरा से लेकर सुप्रिया तक, 90 के दशक में टीवी पर इन एक्ट्रेसेज का था राज

मंदिरा से लेकर सुप्रिया तक, 90 के दशक में टीवी पर इन एक्ट्रेसेज का था राज
  • 1/9
कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में पुराने हिट सीरियल्स लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. पुराने हिट शोज की वापसी के बाद अब उन मशहूर सीरियल्स और उसके किरदारों की चर्चा एक बार फिर से होने लगी है. लोग राम-लक्ष्मण, सीता, अर्जुन, कृष्ण के अलावा शक्त‍िमान, मोगली आदि चहेते किरदारों को एक बार फिर टीवी पर देखकर बचपन की यादें ताजा कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं टीवी शोज में एक्ट्रेसेस ने भी यादगार किरदार निभाए हैं. मंदिरा बेदी के किरदार शांति से लेकर सुप्रिया पिलगांवकर का किरदार राधा भला कौन भूल सकता है. आइए उन एक्ट्रेसेज के बारे में भी जानें जिन्होंने 90 के दशक में टीवी पर राज किया था. 
मंदिरा से लेकर सुप्रिया तक, 90 के दशक में टीवी पर इन एक्ट्रेसेज का था राज
  • 2/9
मंदिरा बेदी
मंदिरा बेदी ने शांति के किरदार से लोगों के दिलों में अपनी अलग छाप छोड़ी है. हां आज भले ही वे बोल्ड एंड ग्लैमरस लुक में दिखाई देती हैं लेकिन उनका शांति का कैरेक्टर आज भी यादगार है. इस शो में उन्होंने शांति नाम की एक जर्नलिस्ट का कैरेक्टर प्ले किया था. उनकी परफॉर्मेंस शानदार थी.

मंदिरा से लेकर सुप्रिया तक, 90 के दशक में टीवी पर इन एक्ट्रेसेज का था राज
  • 3/9
सुप्रिया पिलगांवकर
तू तू मैं मैं सीरियल में राधा का किरदार निभाने वाली सुप्रिया पिलगांवकर बहुत लोकप्रिय चेहरा हैं. बहू और सास के बीच तू तू मैं मैं वाले इस सीरियल ने सुप्रिया को लोकप्रियता दिलाई थी.

Advertisement
मंदिरा से लेकर सुप्रिया तक, 90 के दशक में टीवी पर इन एक्ट्रेसेज का था राज
  • 4/9
शेफाली शाह
दिल्ली क्राइम एक्ट्रेस शेफाली शाह 90 के दशक की जानी-मानी अभ‍िनेत्री हैं. कभी कभी सीरियल में राधा पाठक के किरदार ने उन्हें फेमस कर दिया था. वे अपने हर किरदार में आसानी से ढल जाती थीं और हर बार दर्शकों का दिल जीत लेती थीं.

मंदिरा से लेकर सुप्रिया तक, 90 के दशक में टीवी पर इन एक्ट्रेसेज का था राज
  • 5/9
कृतिका देसाई
कृतिका देसाई आज भी सीरियल्स में बेहद पॉपुलर हैं लेकिन यह बात भी जान लें कि वे 90 के दशक की रानी भी रह चुकी हैं. बुनियाद और चंद्रकांता में उनकी परफॉर्मेंस लोगों को बहुत पसंद आई थी.

मंदिरा से लेकर सुप्रिया तक, 90 के दशक में टीवी पर इन एक्ट्रेसेज का था राज
  • 6/9
नवनीत निशान
नवनीत निशान अपने नाम से ज्यादा अपने किरदार तारा के नाम से मशहूर हैं. उन्होंने शो तारा में तारा का किरदार निभाया जो कि पांच साल तक चली. ये लोगों के पसंदीदा शोज में से एक है.

मंदिरा से लेकर सुप्रिया तक, 90 के दशक में टीवी पर इन एक्ट्रेसेज का था राज
  • 7/9
अर्चना पूरन सिंह
अर्चना पूरन सिंह अपने कॉमिक किरदारों के लिए फेमस हैं. श्रीमान श्रीमत‍ी में अर्चना ने प्रेमा शालिनी का किरदार निभाया. इस सीरियल में उनकी परफॉर्मेंस लोगों ने काफी पसंद की. आज अर्चना किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वे फिलहाल द कपिल शर्मा शो में परमानेंट गेस्ट के तौर पर नजर आ रही हैं.

मंदिरा से लेकर सुप्रिया तक, 90 के दशक में टीवी पर इन एक्ट्रेसेज का था राज
  • 8/9
रेणुका शहाणे
फिल्म हम आपके हैं कौन में सलमान खान की भाभी का किरदार याद तो होगा ही. इसमें रेणुका ने सलमान की प्यारी भाभी का रोल प्ले किया था. यह रोल तो लोगों के जेहन में है ही लेकिन इससे पहले भी उन्होंने सीरियल्स के जरिए लोगों के दिलों में जगह बना ली थी. उन्होंने शो सुरभ‍ि में बेहतरीन होस्ट‍िंग की थी. इस शो के बाद उन्हें घर-घर में जाना जाने लगा.

मंदिरा से लेकर सुप्रिया तक, 90 के दशक में टीवी पर इन एक्ट्रेसेज का था राज
  • 9/9
रीमा लागू
रीमा लागू ने भी कई सीरियल्स में अपनी अलग ही छाप छोड़ी. श्रीमान श्रीमत‍ी, तू तू मैं मैं, दो और दो पांस जैसे सीरियल्स में काम किए. फिल्म इंडस्ट्री में गहरी छाप छोड़ने के बाद 2017 में रीमा का देहांत हो गया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement