स्वयंवर शो मुझसे शादी करोगे सुर्खियों में छाया हुआ है. इसकी वजह है शो का ऑफएयर होना. लोग शो के ऑफएयर होने की मांग जरूर कर रहे थे, लेकिन ये शो ऐसे अचानक बंद हो जाएगा, ऐसा किसी ने सोचा नहीं था. हालांकि ऐसा पहला बार नहीं हुआ है. जानते हैं उन शोज के बारे में जिनके अचानक ऑफएयर होने से फैंस को झटका लगा.
2/8
दास्तां ए मोहब्बत- सलीम अनारकली
सलीम-अनारकली की अमर प्रेम कहानी पर बेस्ड इस शो को जबरदस्त तरीके से प्रमोट किया गया. लेकिन कमजोर कहानी की वजह से शो की टीआरपी कम रही. लोगों के नेगेटिव रिस्पॉन्स के बाद ये शो आनन फानन में बंद किया गया.
3/8
पहरेदार पिया की
ये शो अपने कंटेंट को लेकर विवादों से घिरा रहा. शो में 18 साल की लड़की दिया की 9 साल के लड़के रतन से जबरदस्ती शादी दिखाई थी. शो को काफी हाईप मिला लेकिन विवाद भी खूब हुए. जिसके बाद इस शो को 1 महीने में ही बंद कर दिया गया.
Advertisement
4/8
एक दूजे के वास्ते
शो एक दूजे के वास्ते को काफी पसंद किया गया था. शो की अच्छी टीआरपी भी मिल रही थी. लेकिन लीड एक्ट्रेस के बीमार पड़ने के बाद शो को अचानक ही बंद कर दिया गया. इन दिनों इसका रीबूट वर्जन नई कहानी और स्टारकास्ट के साथ टेलीकास्ट हो रहा है.
5/8
सावधान इंडिया
2018 में पॉपुलर क्राइम बेस्ड शो सावधान इंडिया के ऑफएयर होने की खबरें आई थीं. अच्छी टीआरपी मिलने के बावजूद इसे बंद करने का फैसला लिया गया. फिर बाद में शो के होस्ट सुशांत सिंह ने बताया कि शो को ब्रेक देने के मकसद से कुछ समय के लिए बंद किया जा रहा है. शो फिर से वापसी करेगा.
6/8
लाडो 2
लाडो का पहला सीजन बेहद हिट रहा था. मगर दूसरा सीजन उतना ही फ्लॉप साबित हुआ. शो की कहानी दर्शकों को पसंद नहीं आई. कम टीआरपी की वजह से शो को महज 7 महीने में बंद कर दिया गया.
7/8
संजीवनी 2
पिछले साल अगस्त में शुरू हुआ संजीवनी ऑफएयर हो गया. ये पॉपुलर शो संजीवनी का दूसरा सीजन था. लेकिन शो को पहले की तरह प्यार नहीं मिला. कम टीआरपी को देखते हुए मेकर्स ने इसे अचानक ही बंद करने का फैसला लिया.
8/8
मुझसे शादी करोगे
पारस छाबड़ा और शहनाज गिल इस शो में अपने लिए पार्टनर ढूंढने निकले थे. लेकिन ना ही शो को टीआरपी मिली ना शहनाज का दूल्हा. हां, पारस ने जरूर आंचल खुराना का सलेक्ट किया.