पॉर्न एक्ट्रेस के तौर पर नाम कमाने वाली इस हुसन-ए-मलिका प्रिया राय का अाज जन्मदिन है.
दरअसल प्रिया राय भारतीय-अमेरिकी मूल की पॉर्न फिल्म अभिनेत्री हैं.
प्रिया राय का जन्म 25 दिसंबर, 1977 को हुआ था.
प्रिया जब दो वर्ष की थीं, तब वे अपने माता-पिता के साथ दिल्ली से अमेरिका चली गयी थीं.
प्रिया राय कहती हैं, 'मेरी खासियत ओल्डर स्टफ है. मैं थोड़ी हटकर हूं और यह एक फायदा हो सकता है.'
पिछले दिनों प्रिया राय के बिग बॉस में आने को लेकर मीडिया में जबरदस्त चर्चा थी.
तमाम अटकलों और अफवाहों को धता बताते हुए पॉर्न फिल्मों की स्टार प्रिया राय ने बिग बॉस-6 में आने से स्पष्ट इंकार कर दिया है.
प्रिया जब छोटी थीं, तो उन्हें एक अमेरिकी दंपति ने गोद लिया था.
प्रिया मिनियापोलिस, मिनेसोटा में पली-बढ़ीं, तथा एरिज़ोना राज्य विश्वविद्यालय भी गईं, परन्तु इन्होंने अपनी पढाई 'वयस्क मॉडल' बनने के लिए बीच में ही छोड दी.
प्रिया ने अपना कैरियर मॉडलिंग, फैशन और स्विमवियर से शुरू किया.
वे अश्लील फिल्मो में कदम रखने से पहले 12 साल तक स्ट्रीपर थीं.
34 वर्षीया प्रिया अंजलि राय ने पॉर्न इंडस्ट्री में आने के बावजूद अपने भारतीय नाम को बरकरार रखा.
प्रिया राय मानती हैं कि उनका भारतीय चेहरा उन्हें पॉर्न इंडस्ट्री के बाकी लोगों से अलग करता है.
प्रिया ने कहा कि सांवले रंग की किसी औरत के लिए ए-लिस्ट वाले एंटरटेनर्स में जगह बनाना काफी मुश्किल काम है.
इससे पहले भारतीय मूल की एक और पॉर्न स्टार सनी लियोन की किस्मत एक तरह से 'बिग बॉस' में शामिल होने के बाद बदल चुकी है.
'बिग बॉस' में शामिल होने वाली सनी लियोन की बॉलीवुड में एंट्री इसी कार्यक्रम की वजह से हो पाई.
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बॉलीवुड प्रिया राय की पॉर्न स्टार छवि को भी भुनाएगा?
प्रिया राय कहती हैं, 'मैं पांच साल पहले इंडस्ट्री में आई थी. मैं पांच साल तक डांसर रही और 29 साल की उम्र में पोर्न इंडस्ट्री में आई.'
प्रिया ने कहा, 'मैं सभी तरह का काम करती हूं-पॉर्न मूवीज, सेंटर फोल्ड्स, म्यूजिक वीडियो और मुख्यधारा के कुछ प्रोजेक्ट भी कर रही हूं.'
प्रिया ने कहा, 'मैं यूरोपीय खान-पान पर एक कुकिंग शो भी कर रही हूं.'
प्रिया का मानना है कि पॉर्न इंडस्ट्री में हजारों ब्लॉन्ड (गोरी और सफेद बालों वाली लड़कियां) हैं. ऐसे में थोड़ा सांवला रंग होना अच्छा ही है.
साथ ही वे यह भी स्वीकार करती हैं कि सांवले रंग की होने के कारण ए-लिस्ट में शामिल होना टेढ़ी खीर है.
प्रिया का मानना है कि इसी वजह से अमेरिकी पॉर्न इंडस्ट्री में भारतीय महिलाओं की संख्या काफी कम है.
प्रिया राय कहती हैं कि यह बात भी मायने रखती है कि किस तरह पारंपरिक भारतीय महिलाओं का पालन-पोषण किया जाता है.
प्रिया ने कहा, 'जाहिरी तौर पर मुझे अमेरिकी अंदाज में पाला-पोसा गया, लिहाजा लगता है कि मुझे सख्ती के बारे में पता नहीं है.'
प्रिया राय कहती हैं कि उन्हें चाहने वालों की सबसे ज्यादा संख्या जर्मनी, ब्रिटेन, कनाडा और जाहिरी तौर पर भारत में है.
प्रिया राय इस बात से अनभिज्ञ हैं कि यह सब कैसे चलता है और इसमें से कितना कुछ प्रतिबंधित है.
प्रिया के मुताबिक, पैसे के मामले में अमेरिका हमेशा से बड़ा बाजार रहा है.
प्रिया का कहना है कि उनका फैन बेस काफी हद तक यूरोपीय और कॉकेशियाई ही है.
यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि प्रिया राय बाद में मायानगरी मुंबई की ओर रुख करती हैं या नहीं.
राय मानती हैं कि उनका भारतीय चेहरा उन्हें पॉर्न इंडस्ट्री के बाकी लोगों से अलग करता है. उन्होंने कहा कि सांवले रंग की किसी औरत के लिए ए-लिस्ट वाले एंटरटेनर्स में जगह बनाना काफी मुश्किल काम है.
प्रिया अपने अन्य नामों, 'प्रिया राय अंजलि' और 'प्रिया अंजलि राय' से भी जानी जाती हैं.