scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ये हैं वो पोर्न स्टार जो भारत में खबरों में रहीं

ये हैं वो पोर्न स्टार जो भारत में खबरों में रहीं
  • 1/14
पोर्न स्टार शब्द हमारे भारतीय समाज में सदा से ही निषेध रहा है. इस पर बातें भी छुपकर होती हैं, और काम भी! लेकिन पोर्न इंडस्ट्री और एडल्ट फिल्मों की दुनिया की दीवारों को तोड़कर इंडो-कैनेडियन स्टार सनी लियोनी ने एक नया मुकाम हासिल किया. शुरू में निंदा हुई, विवाद हुए. लेकिन समाज का नजरिया बदला और लोगों की तिरस्कृत नजरें भी.

सनी लियोनी को फिल्मों में भी काम मिला और रियलिटी टीवी शोज में भी. कत्ल कर देने वाली उनकी खूबसूरती, बच्चों की तरह भारतीय लहजे में बोलने की अदा और संकोची व्यक्तित्व ने उन्हें भारत में रातों रात एक सेलिब्रिटी बना दिया. पेश है ऐसी ही कुछ पोर्न स्टार्स की झलक जो नजरों में भी रहीं और सुखि‍यों में भी:

ये हैं वो पोर्न स्टार जो भारत में खबरों में रहीं
  • 2/14
अंजलि कारा:
दावा किया जाता है कि अंजलि भारत की राजधानी दिल्ली की रहने वाली हैं. उनकी डीवीडी साउथ ईस्ट एशिया के मार्केट में बहुत बिकती हैं. उनका एक बयान दिलचस्प है, जिसमें वह कहती हैं कि 'सेक्स और कुछ नहीं, सिर्फ एक्टिंग है.'
ये हैं वो पोर्न स्टार जो भारत में खबरों में रहीं
  • 3/14
डेस्टिनी डेविले: भारतीय मूल की ब्रिटिश पॉर्न स्टार. 


Advertisement
ये हैं वो पोर्न स्टार जो भारत में खबरों में रहीं
  • 4/14
गया पाटल: ये कनाडा में रहने वाली भारतीय मूल की एडल्ट फिल्म स्टार हैं. गया का असली नाम जया पाटल है. फिल्म इंडस्ट्री में गया 2007 से हैं. इनकी लंबाई 4 फीट 11 इंच है.
ये हैं वो पोर्न स्टार जो भारत में खबरों में रहीं
  • 5/14
प्रिया अंजलि राय: साल की उम्र में एक अमेरिकन दंपत्ति द्वारा गोद ली गयी प्रिया ने 2007 में 29 साल की उम्र में एडल्ट इंडस्ट्री में एंट्री मारी. लाइफस्टाइल मैगजीन काम्प्लेक्स ने उन्हें 'टॉप 100 हॉटेस्ट पोर्न स्टार्स' कि सूची में 19 नंबर पर रखा.
ये हैं वो पोर्न स्टार जो भारत में खबरों में रहीं
  • 6/14
आशा कुमारा: बताते हैं कि आशा गोवा की रहने वाली हैं. महज 19 साल की हैं. आशा ने कॉलेज में अपनी फीस चुकाने के लिये पोर्न फिल्‍मों में काम करना शुरु कर दिया. इस भारतीय मूल की युवती के पिता अमरीकन हैं और मां भारतीय हैं.
ये हैं वो पोर्न स्टार जो भारत में खबरों में रहीं
  • 7/14
जेड ज्वेल: जेड भारत में ही पैदा हुई थी और 8 साल की उम्र तक यहीं रहीं. उसके बाद वो इंग्लैंड चली गयी.
ये हैं वो पोर्न स्टार जो भारत में खबरों में रहीं
  • 8/14
लिआह जये: लिआह जये (लिआह जोशी) एक इंडियन एडल्ट स्टार है जो यूके में पैदा हुई थी.
ये हैं वो पोर्न स्टार जो भारत में खबरों में रहीं
  • 9/14
नाडिया नाइसी: उन्हें भारतीय मूल की पहली एडल्ट स्टार माना जाता है. वह नब्बे के दशक में अमेरिकन एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में खासी सक्रिय थीं.
Advertisement
ये हैं वो पोर्न स्टार जो भारत में खबरों में रहीं
  • 10/14
रेशमा: एक्ट्रेस रेशमा मलयालम मूवीज की पोर्न क्वीन कही जाती है.
ये हैं वो पोर्न स्टार जो भारत में खबरों में रहीं
  • 11/14
राखी: एक एनआरआई के तौर पर राखी यूएस में रह रही है.
ये हैं वो पोर्न स्टार जो भारत में खबरों में रहीं
  • 12/14
शाजिया सहरी: भारत मूल की शाजिया ब्रिटिश एडल्ट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.
ये हैं वो पोर्न स्टार जो भारत में खबरों में रहीं
  • 13/14
माधुरी पटेल:  यह गुजराती मूल क‍ी एडल्ट स्टार हैं.
ये हैं वो पोर्न स्टार जो भारत में खबरों में रहीं
  • 14/14
सनी लियोन: यह इंडो-कैनेडियन एडल्ट एक्ट्रेस भारतीय सिनेमा में एक क्रान्ति लेकर आई. ना निंदा की परवाह की और ना ही विवादों की. आज यह एक सफल बॉलीवुड एक्ट्रेस, बिजनेस वुमन और एक मॉडल है. भारत के हर घर का एक- एक सदस्य आज सनी का नाम जानता है.
Advertisement
Advertisement