क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्ट्रेस हेजल कीच की ग्रैंड शादी और रिसेप्शन के बाद दोनों FHM मैगजीन के कवर पर दिखे. दोनों की पोस्ट वेडिंग शूट की फोटोज इंस्टा पर काफी हिट हो रही हैं.
आइए देखें, युवी-हेजल की पोस्ट वेडिंग शूट की फोटोज...
1. FHM मैगजीन के शूट के लिए दोनों कई अलग-अलग लुक में नजर आए.
2. युवराज सिंह इस शूट के दौरान स्पोर्टी लुक में दिखे.
3. न्यूली वेड कपल फिटनेस फ्रीक है और इस शूट में दोनों का स्पोर्टी लुक इस बात को साफ बयां कर रहा है.
4. बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल इस पोस्ट वेडिंग शूट में कॉफी हॉट और ग्लैमरस लग रही हैं.
5. शादी के बाद दोनों की केमिस्ट्री को इस फोटो शूट में साफ देखा जा सकता है.
Photos: Instagram