scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ऑनस्क्रीन मां को दिल दे बैठे प्रभास, ठुकराए शादी के 6000 प्रस्ताव

ऑनस्क्रीन मां को दिल दे बैठे प्रभास, ठुकराए शादी के 6000 प्रस्ताव
  • 1/7
सुपर-डुपर हिट फिल्म बाहुबली के लीड एक्टर प्रभास 23 अक्टूबर 1979 को जन्मे थे.वह अपना 37 वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रभास की पर्सनल लाइफ और उनकी शादी की खबरें अक्सर चर्चा में रहती हैं. बाहुबली के बाद यह चर्चा जोरों पर रहीं कि उनका अपनी ऑनस्क्रीन मां यानी अनुष्का शेट्टी के साथ अफेयर है. यहां तक कहां गया कि बाहुबली-2 के दो साल पहले उन्होंने अनुष्का की शादी रुकवा दी थी. 
ऑनस्क्रीन मां को दिल दे बैठे प्रभास, ठुकराए शादी के 6000 प्रस्ताव
  • 2/7
प्रभास और देवसेना यानी अनुष्का शेट्टी साउथ की कई हिट फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.एक इंटरव्यू के दौरान जब अनुष्का शेट्टी से पूछा गया कि उन्हें प्रभास और राणा दग्गुबती में से ज्यादा आकर्षक कौन लगता है तो अनुष्का ने प्रभास का ही नाम लिया था.
ऑनस्क्रीन मां को दिल दे बैठे प्रभास, ठुकराए शादी के 6000 प्रस्ताव
  • 3/7
बाहुबली के बाद प्रभास को मोस्ट एलिजिबल बैचलर के तौर पर देखा गया था. उन्हें करीब 6000 शादी के प्रस्ताव मिले थे, लेकिन उन्होंने किसी पर भी मुहर नहीं लगाई. इसकी वजह अनुष्का के प्रति उनका प्रेम समझा गया था.
Advertisement
ऑनस्क्रीन मां को दिल दे बैठे प्रभास, ठुकराए शादी के 6000 प्रस्ताव
  • 4/7
बाहुबली के प्रमोशन के दौरान भी अनुष्का शेट्टी और प्रभास की बॉन्डि‍ंग अलग ही दिखी. और ये आम कहानी इसलिए नहीं है क्योंकि प्रभास को अनुष्का शेट्टी से इतनी मोहब्बत थी कि उन्होंने लंबे समय तक उनको शादी नहीं करने दी थी.
ऑनस्क्रीन मां को दिल दे बैठे प्रभास, ठुकराए शादी के 6000 प्रस्ताव
  • 5/7
दोनों ने साथ में पहली बार साल 2009 में फिल्म 'बिल्ला' में काम किया था. प्रभास और अनुष्का साथ में चार फिल्मों में काम कर चुके हैं. जिसमें 'बाहुबली' और 'बाहुबली-2' भी शामिल है.
ऑनस्क्रीन मां को दिल दे बैठे प्रभास, ठुकराए शादी के 6000 प्रस्ताव
  • 6/7
अनुष्का शेट्टी भी अभी तक सिंगल हैं और दोनों के ही परिवार उनके लिए लाइफ पार्टनर की तलाश में हैं.
ऑनस्क्रीन मां को दिल दे बैठे प्रभास, ठुकराए शादी के 6000 प्रस्ताव
  • 7/7
प्रभास की अगली फिल्म साहो है, जो अगले साल रिलीज होगी. वहीं अनुष्का की अगली फिल्म भागमती है. ये तमिल और तेलुगु में होगी.
Advertisement
Advertisement