सुपर-डुपर हिट फिल्म बाहुबली के लीड एक्टर
प्रभास 23 अक्टूबर 1979 को जन्मे थे.वे अपना 37 वां जन्मदिन मना रहे हैं.
उन्होंने बाहुबली में बेहतरीन अदाकारी से देश-दुनिया में अपनी पहचान बनाई
है. जानें उनके बारे में दिलचस्प बातें.
बाहुबली के लिए प्रभास ने बहुत मेहनत की थी. उनके लिए इसका वर्कआउट शेड्यूल
बहुत ही कठिन रहा. फिल्म के लिए प्रभास ने 22 किलो वजन बढ़ाया. इस दौरान वह
एक दिन में 40 अंडे खाते थे.
प्रभास एक बार में एक ही फिल्म करना पसंद करते हैं और उनकी हर मूवी का शूट
लगभग 600 दिन चलता है. चौंका देने वाली बात तो ये है कि बाहुबली का शूट तो 5
साल चला था.
प्रभास सिर्फ तमिल, तेलुगु ही नहीं, हिन्दी फिल्में भी देखते हैं. उन्होंने 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' और '3 इडियट्स' करीब 20 बार देखी है.प्रभास राजकुमार हिरानी के बहुत बड़े फैन हैं.
बाहुबली के शूट के दौरान प्रभास 200 करोड़ की कीमत तक के ऑफर ठुकरा चुके हैं. ऐसा सिर्फ इसलिए कि फिल्म पर दूसरे का काम कोई असर न दिखे. शूट के दौरान उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्में भी ठुकराईं. प्रभाष के पसंदीदा कलाकार रॉबर्ट डी निरो हैं.