ब्लॉकबस्टर हिट रही बाहुबली 2 के बाद अब प्रभास की अगली फिल्म साहो का ना सिर्फ टॉलीवुड दिल थाम के इंतजार कर रहा है बल्कि बॉलीवुड फैन्स में भी इस फिल्म को लेकर बहुत क्रेज देखने
को मिल रहा है. साहो की स्टार कास्ट को लेकर एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. साहो की स्टार कास्ट को लेकर लेटेस्ट अपडेट जानने के बाद शायद बॉलीवुड फैन्स में इस फिल्म को लेकर
एक्साइटमेंट डबल होने वाली है. क्योंकि श्रद्धा कपूर और नील नितिन मुकेश के अलावा और भी कई बॉलीवुड स्टार्स साहो में प्रभास के साथ नजर आने वाले हैं. आइए जानें कौन कौन से बॉलीवुड एक्टर्स
प्रभास के साथ आएंगे नजर:
पिछले कुछ दिनों से इस बात की चर्चा थी कि फिल्म साहो के लिए नील नितिन मुकेश को साइन किया गया है. ये चर्चा बिलकुल सही है इस फिल्म में नितिन प्रभास के ऑपोजिट लीड नेगेटिव रोल
में दिखेंगे.
नील नितिन मुकेश के अलावा शानदार बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ भी फिल्म साहो में दिखेंगे. इस फिल्म के लिए जैकी श्रॉफ ने हैदराबाद में शूटिंग भी शुरू कर दी है.
श्रद्धा कपूर के अलावा बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस भी साहो का हिस्सा बनने जा रही हैं. साहो में मंदिरा बेदी कल्कि नाम के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में उनका नेगेटिव रोल देखने को मिलेगा.
फिल्म बेगम जान में अपने शानदार किरदार के लिए सराहना बटोरनें वाले एक्टर चंकी पांडे भी साहो में नजर आ रही बॉलीवुड ब्रिगेड का हिस्सा बनेंगे.
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर फिल्म में प्रभास की लव लेडी के किरदार में नजर आ सकती हैं. हालांकि की इस जोड़ी को लेकर प्रभास के फैन्स ने निराशा जाहिर की थी.
कई फिल्मों में नेगेटिव किरदार में नजर आने वाले एक्टर महेश मांजरेकर भी साहो में नजर आएंगे.