बाहुबली फेम सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी एक्शन फिल्म 'साहो' के लिए रात दिन लगातार काम कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में दमदार वर्ल्ड क्लास एक्शन सीन देखने को मिलेंगे. एक्शन से भरपूर बॉलीवुड स्टार सलमान खान की भी एक फिल्म आ रही है. ऐसे में दोनों फिल्मों के एक्शन सीन की तुलना होने लगी है. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो बाहुबली की फिल्म के कई एक्शन सीन टाइगर जिंदा है पर भारी पड़ सकते हैं.
बता दें कि साहो की एक महत्वपूर्ण एक्शन सीन की शूटिंग अबू धाबी में होने वाली है. इसे 15 से 20 दिनों में पूरा किया जाएगा. ट्रांसफॉर्मर्स, मिशन इम्पॉसिबल, रश ऑवर और आमेर्गाडन जैसी हॉलीवुड फिल्मों पर काम करने वाले एक्शन कोरियोग्राफर केनी बेट्स साहो के एक्शन सीक्वेंस डायरेक्ट कर रहे हैं. प्रभास की फिल्म का बजट 150 करोड़ है.
खबरों की मानें तो प्रभास साहो फिल्म के एक स्टंट के लिए दुनिया की सबसे ऊंची इमारत दुबई की बुर्ज खलीफा पर शूट करने वाले हैं. बताया जा रहा है बुर्ज खलीफा पर शूट किए जाने इस सीन को करीब 20 मिनट तक शूट किया जाना है लेकिन फिलहाल इसे शूट करने की इजाजत नहीं मिली है. फिल्म में स्टंट करने को लेकर खबरें आईं थी कि प्रभास बॉडी डबल का इस्तेमाल करने से मना कर दिया है. इसलिए प्रभास स्टंट सीन को लेकर एकदम निश्चित हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रभास की जिद की वजह से फिल्म के डायरेक्टर थोड़ा टेंशन में हैं. सुजीत को चिंता है कि कहीं एक्टर घायल ना हो पड़े.
फिल्म के मेकर्स हालांकि इस सीन को शूट किए जाने को लेकर थोड़ा डरे हुए हैं. फिल्म के एक्शन सीन को डायरेक्ट कर रहे हैं जाने माने एक्शन डायरेक्टर केनी बेट्स.
बाहुबली की शूटिंग के दौरान भी प्रभास के कंधों में चोट लगी थी और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. इसलिए डायरेक्टर चाहते हैं कि डेंजरस एक्शन सीन के दौरान वह बॉडी डबल का इस्तेमाल करें.
सुजीत रेड्डी के निर्देशन में बनी ‘साहो’ में श्रद्धा कपूर, जैकी श्राफ, चंकी पांडे और मंदिरा बेदी हैं. यह अगले साल सिनेमाघरों में आएगी. इससे पहले प्रभास की पिछली फिल्म बाहुबली 2 में उनके दमदार अभिनय की सराहना हुई थी. इस फिल्म ने दुनियाभर में जबरदस्त कमाई की थी.