मोहित सूरी अपनी हर फिल्म में किसी न किसी हीरोइन को नए अंदाज में पेश करते हैं, फिर बात 'मर्डर-2' में जैकलीन फर्नांडीस की हो या 'आशिकी-2' में श्रद्धा कपूर की. मोहित की लिस्ट में अगला नंबर प्राची देसाई का है.
मोहित की अगली फिल्म 'एक विलेन' में प्राची के फैंस को अपनी फेवरेट एक्ट्रेस का हॉट अवतार देखने को मिलेगा. प्राची फिल्म में एक सॉन्ग 'अवारी' लेकर आ रही हैं.
प्राची देसाई के इस हॉट अंदाज को पिछले हफ्ते मुंबई में कैमरे में कैद किया गया है. इसमें प्राची को शराब के घूंट के साथ दिलकश अंदाज में ठुमके लगाते देखा जा सकता है.
फिल्म के इस सॉन्ग को पाकिस्तानी रॉक बैंड 'सोच' की ओरिजनल कंपोजिशन से तैयार किया गया है.
फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं, 'प्राची मोहित की बड़ी फैन रही हैं. ऐसे में जब मोहित ने उन्हें अपनी फिल्म में आइटम नंबर करने को कहा तो वह खुश हो गईं और फौरन हां कह दिया.'
बतौर डायरेक्टर मोहित प्राची के इस आइटम नंबर को अपनी फिल्म की यूएसपी बता रहे हैं. 'अवारी' का फर्स्ट लुक हमारे सामने है, लेकिन यह गाना 13 जून को रिलीज किया जाएगा.
छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर एंट्री लेने वाली प्राची सबसे पहले 2006 में टीवी शो 'कसम से' से चर्चा में आई थीं. इस शो में वह राम कपूर के अपोजिट बानी दीक्षित के रोल में कास्ट की गई थीं.
बड़े पर्दे पर प्राची ने 2008 में फिल्म 'रॉक ऑन' से एंट्री ली थी. वह अब सात फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं. प्राची पहली बार 'एक विलेन' से आइटम डांस की दुनिया में कदम रख रही हैं.
मोहित सूरी की फिल्म 'एक विलेन' के पोस्टर और ट्रेलर को यूट्यूब और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अच्छा रेस्पॉन्स मिला है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर के अलावा रितेश देशमुख भी हैं.
इस फिल्म का सबसे बड़ा सस्पेंस इसका टाइटल है, क्योंकि फिल्म में विलेन कौन है और यह किसकी प्रेम कहानी है का खुलासा अब तक नहीं किया गया है.
एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी फिल्म्स की 'एक विलेन' के गाने हिट हो चुके हैं. फिल्म के टीजर में सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर की प्रेम कहानी दिखाई गई है, वहीं एकदम से सबकुछ बदलता भी नजर आता है.
फिल्म की एक और खास बात यह है कि इसमें 'आशिकी-2' फेम श्रद्धा कपूर ने एक्टिंग के अलावा गाना भी गाया है. श्रद्धा का गाया सॉन्ग 'गलियां' प्रशंसकों की जुबान पर चढ़ चुका है.
मोहित को श्रद्धा की आवाज इतनी पसंद आई है कि उन्होंने उनकी आवाज को फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर में भी इस्तेमाल करने का मन बनाया है. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर मशहूर सिंगर और कंपोजर राजू सिंह तैयार कर रहे हैं.
राजू सिंह कहते हैं, 'एक विलेन में बैकग्राउंड म्यूजिक का काफी महत्व है. यह एक विलेन की प्रेम कहानी है तो ऐसे में रोमांस में भी डार्क एलिमेंट रहेगा. मोहित की जबरदस्त म्यूजिक सेंस है. मोहित के कहने पर मैंने श्रद्धा की आवाज सुनी और मैं समझ गया कि उनमें सिंगर वाले सभी गुण मौजूद हैं.'
बॉलीवुड के लिए यह पहला मौका होगा जब कोई लीड ऐक्ट्रेस न सिर्फ फिल्म में गाना गा रही है बल्कि बैकग्राउंड स्कोर में भी उसकी आवाज होगी. श्रद्धा के नाना पंद्रीनाथ कोल्हापुरे बड़े गायक और विचित्र वीणा के महारथी रहे हैं. इसके अलावा वे लता मंगेशकर और आशा भोसले के कजिन भी थे.