scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत नजर आईं प्राची तेहलान, देखें इनसाइड Photos

दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत नजर आईं प्राची तेहलान, देखें इनसाइड Photos
  • 1/10
दीया और बाती हम सीरियल फेम प्राची तेहलान ने रोहित सरोहा संग शादी कर ली है. शादी से उनकी तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. इन तस्वीरों में दुल्हन बनी प्राची बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. लाल जोड़े और गहनों में सजी प्राची के चेहरे पर खुशी और हया दोनों देखी जा सकती है.

दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत नजर आईं प्राची तेहलान, देखें इनसाइड Photos
  • 2/10
प्राची ने लाल रंग का लहंगा पहना है. इस हेवी वर्क वाले लहंगे के साथ उन्होंने कुंदन जूलरी कैरी किया है. माथे पर मांगटीका और नाक में बड़ी सी नथ पहने प्राची बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत नजर आईं प्राची तेहलान, देखें इनसाइड Photos
  • 3/10
प्राची ने शादी की एक फोटो भी साझा की थी. जिसमें सात फेरे लेते हुए वे और उनके पति रोहित सरोहा देखे जा सकते हैं. हालांकि तस्वीर में दोनों का चेहरा धुंधला नजर आ रहा है.

Advertisement
दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत नजर आईं प्राची तेहलान, देखें इनसाइड Photos
  • 4/10
फैंस और सेलब्स सभी उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं. बता दें लॉकडाउन गाइडलाइन्स के चलते शादी में करीबियों को ही बुलाया गया था. उनकी इस खुशी में कुल 50 लोग ही शामिल हो सके.



दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत नजर आईं प्राची तेहलान, देखें इनसाइड Photos
  • 5/10
इससे पहले भी उन्होंने अपनी मेहंदी और गौरी पूजा की फोटोज साझा की थी. रोहित संग उनकी मेहंदी सेरेमनी की फोटोज काफी पसंद किए गए थे.

दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत नजर आईं प्राची तेहलान, देखें इनसाइड Photos
  • 6/10
आज तक के साथ बातचीत में प्राची ने अपनी शादी के प्री-प्लान्स के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था '2 अगस्त से हमारी शादी की पहली रस्म की शुरुआत हो चुकी थी. रक्षाबंधन के दिन हमारी भात न्योतना हुई जहां हम मामा के घर इनविटेशन लेकर जाते हैं. पैन्डेमिक के चलते हमने डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं रखी है'.

दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत नजर आईं प्राची तेहलान, देखें इनसाइड Photos
  • 7/10
प्राची और रोहित की शादी लव कम अरेंज मैरिज है. सात साल पहले 2012 में दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था. अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा था कि, "मेरे कजिन भाई की शादी में ये लड़की वालों के साइड से थे, मेरी जो भाभी हैं उनके बचपन के दोस्त हैं'.

दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत नजर आईं प्राची तेहलान, देखें इनसाइड Photos
  • 8/10
जब वे लॉकडाउन में मिले तो उनकी बात आगे बढ़ी. इसपर प्राची ने बताया- 'इस लॉकडाउन में हमारी बातचीत फिर से शुरू हुई और सब कुछ इतना अच्छा लगने लगा, इतने सालों पुराना जो स्पार्क था वो इस लॉकडाउन में जागा. मेरी मम्मी के बर्थडे के दिन यानी 4 जुलाई को रोहित और उनके घरवाले हमारे घर आए, उस दिन हमारा रोका हुआ. पहले तो हम 25 नवंबर को शादी करने का सोच रहे थे, लेकिन सिचुएशन तो ऐसी ही रहने वाली है, जो अभी चल रही है. फिर हमने सोचा की चलो जल्दी शादी कर लेते हैं और कुछ समय साथ में बिता लेंगे'.

दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत नजर आईं प्राची तेहलान, देखें इनसाइड Photos
  • 9/10
प्राची तेहलान ने 2014 में सीरियल दीया और बाती से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. फिर वो सीरियल इक्यावन में नजर आईं. इसके अलावा उन्होंने दो पंजाबी, एक मलयालम और एक तेलुगु फिल्में भी की हैं. शादी के बाद भी प्राची छोटे पर्दे और बड़े पर्दे पर अलग अलग अंदाज में नजर आती रहेंगी.

Advertisement
दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत नजर आईं प्राची तेहलान, देखें इनसाइड Photos
  • 10/10
कर‍ियर को लेकर भी प्राची कन्सर्न्ड हैं. वे कहती हैं कि भव‍िष्य में अगर उन्हें पावरफुल कैरेक्टर प्ले करने का मौका मिलेगा तो वे जरूर करेंगी. एक्ट‍िंग उनके लिए प्रोफेशन से ज्यादा पैशन है.  

Advertisement
Advertisement